Traffic Awareness Campaign : यातायात नियमों का पालन करने से रुकेंगे हादसे

उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में मंगलवार को चौकी चौराहा से यातायात माह-नवंबर 2022 का शुभारंभ किया गया . यातायात जागरुकता के क्रम में एडीजी ने छात्र/छात्राओं,गणमान्य व्यक्तियों को यातायात नियमों से सम्बंधित जानकारियाँ दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2022 7:15 PM

Traffic Month: यातायात नियमों का पालन करने से रुकेंगे हादसे l Prabhat Khabar UP

Barely News : इस्लामियां गर्ल्स इंटर कालेज,जीआईसी, जीजीआईसी, पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र/छात्राएं और प्रशिक्षु आरक्षी की यातायात जागरूकता रैली को एडीजी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान एडीजी ने सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए हेलमेट पहनाएं. सेफ्टी बेल्ट लगाकर जागरूक किया. सावधानी पूर्वक रोड पर चलने, यातायात नियमों का पालन करने हेतु सुझाव दिया.

Next Article

Exit mobile version