20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी कर्मचारी को किडनैपिंग की धमकी देकर मांगी 20 लाख की रंगदारी, गिरफ्तारी हुई तो निकला सगा भांजा

पुलिस को एक सरकारी कर्मचारी ने सूचना दी कि कुछ लोग फोन करके उससे 20 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं और ना देने पर उनकी बेटी को किडनैप करने की धमकी दी जा रही है. जब पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तारी की तो उनमें एक कर्मचारी का सगा भांजा निकला.

Gorakhpur News: गोरखपुर से पैसे के लिए रिश्तों को तार-तार करने की घटना पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं. ऐसा ही मामला जनपद के चिलुआताल थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां पुलिस को एक सरकारी कर्मचारी ने सूचना दी कि कुछ लोग फोन करके उससे 20 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं और ना देने पर उनकी बेटी को किडनैप करने की धमकी दे रहे हैं.

रंगदारी मांगने वालों में एक सगा भांजा

घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय थाने की पुलिस के साथ सर्विसलान्स और स्वाट टीम को इस मामले के खुलासे के लिए लगा दिया. पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो बिजनौर जनपद के रहने वाले हैं. इसमें एक अभियुक्त शिवम सिंह पीड़ित का सगा भांजा है.

कर्ज उतारने के लिए की किडनैपिंग की प्लानिंग

पुलिस ने बताया कि वह कर्ज में डूब चुका था और उसने कर्ज चुकाने और पैसे के लालच में अपने साथी कपिल और अरुण के साथ मिलकर अनजान नंबर से 20 लाख की फिरौती के लिए फोन किया था. पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि तीनों अभियुक्त ओवर ब्रिज के पास मौजूद हैं, जिसके बाद पुलिस ने उनको वहां से गिरफ्तार किया है. तीनों अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है.

  • 1-अरुण पुत्र रामस्वरूप निवासी घंसौर पुर थाना चांदपुर जनपद बिजनौर के रूप में पहचान की गई है.

  • 2 -शिवम सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी पिपली जाट राजू पुर थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर के रूप में पहचान की गई है.

  • 3 कपिल कुमार पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी हरि नगर थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर के रूप में हुई है.

पुलिस ने तीनों को भेजा जेल

तीनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त शिवम सिंह वादी का सगा भांजा है और उसके ऊपर काफी कर्ज था. जिसे चुकाने के लिए और पैसे की लालच में उसने अपने साथी कपिल और अरुण के साथ मिलकर अज्ञात नंबर से उसने अपने मामा से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी की रकम न देने पर उसने उनकी पुत्री का अपहरण करने की धमकी भी दी थी.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें