Bareilly News: बरेली में जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी, गिरफ्तार युवक ने बताई चौंकाने वाली वजह
बरेली में बुधवार को जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. मस्जिद की दीवार पर इश्तेहार लगा, मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. इश्तहार में कहा गया कि, किसी भी जुमें (शुक्रवार) को मस्जिद में बम रखा जाएगा.मामले के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. मस्जिद की दीवार पर इश्तेहार लगा, मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. इश्तहार में कहा गया कि, किसी भी जुमें (शुक्रवार) को मस्जिद में बम रखा जाएगा. इस इमाम को निकाला जाए, मस्जिद से दूर रहे खुर्शीद आलम, नहीं तो इसको गोली पड़ेगी. हालांकि, मामले के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, सरफिरा युवक इमाम के ईद मिलादुन्नबी पर डीजे बजाने से मना करने से खफा था. इसलिए ही इश्तेहार (पोस्टर) लगाकर चेतवानी दी. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. पुलिस ने बुधवार देर रात जामा मस्जिद निवासी मुहम्मद समद को गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ कर रही है. उसने बताया कि कुछ दिन बाद ईद मिलादुन्नबी है. मगर, शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम ने डीजे न बजाने की तकरीर की थी. इसी से नाराज था. इसलिए मस्जिद को दीवार पर इश्तेहार लगाया था.
जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के प्रबंधक और मुतावल्ली डॉ. अब्दुल्ल नफीस ने कोतवाली थाने में कार्रवाई के लिए तहरीर दी.पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद एफआईआर दर्ज की थी. इसके कुछ घंटों बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या था पूरा मामला
दरअसल, शहर की जामा मस्जिद में मुफ्ती खुर्शीद आलम लंबे समय से इमाम हैं. बुधवार सुबह मस्जिद के इमाम से खुन्नस रखने वाले मुहम्मद समद ने मस्जिद के गेट के पास दीवार पर एक इश्तेहार चस्पा किया. इसमें लिखा कि “किसी भी जुमे को मस्जिद में बम रखा जाएगा. इस इमाम को निकाला जाए. मस्जिद से दूर रहे खुर्शीद आलम, नहीं तो इमाम को भी गोली मार दी जाएगी”.
इस चेतावनी के इश्तेहार को नमाजियों ने देखा. इससे सनसनी फैल गई.नमाजियों ने शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम को सूचना दी. मुफ्ती खुर्शीद आलम ने पढ़ने के बाद जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के डॉ.अब्दुल नफीस खां को बताया. वह लोगों के साथ मौके पर पहुंचे थे.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद