UP: बरेली के टेलर की नूपुर शर्मा को धमकी, बोला- सामने खड़ी कर दो काट दूंगा गर्दन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bareilly News: बरेली में एक वायरल वीडियो में निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी दी गई. इस आधार पर पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज कर आरोपी नासिर को गिरफ़्तार कर लिया गया है
Bareilly News: अभी राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या का मामला शांत नहीं हुआ है कि, अब बरेली के फरीदपुर कस्बे में एक टेलर ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को सामने लाकर खड़ा करने पर गर्दन काटने की धमकी दी है. बताया जाता है कि आरोपी टेलर शराब का आदी है. वह शराब की भट्टी के पास स्थित पानी, कोल्डरिंग और नमकीन की दुकान पर कुछ लोगों के साथ बैठा है. यहां बैठ अन्य लोग भी बातचीत से नशे में प्रतीत हो रहे हैं.
वायरल वीडियो में इन युवकों में से ही एक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर बातचीत की शुरआत की. उसने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी जब से कुर्सी पर बैठे हैं, तब से देश तरक्की कर रहा है. पाकिस्तान चार कदम पीछे हट गया है. इसके बाद भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की बात शुरू हो जाती है. इस पर आरोपी टेलर नुपुर शर्मा को सामने खड़ा करने पर गर्दन काटने की धमकी देता है. इनमें से ही एक युवक वीडियो बना रहा है. आरोपी का कहना है कि तुम कह दो, हम नुपुर शर्मा हैं, हुजूर की शान में गुस्ताखी करो, इसके साथ ही उसने की विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया, और कहा कि तुम्हारी अभी गर्दन काट देंगे.
फरीदपुर कस्बे के मोहल्ला कस्सावान निवासी नासिर का वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ है. इसके बाद भारतीय गौ क्रांति दल के एक पदाधिकारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत की. उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी नासिर के खिलाफ थाने के एक दरोगा की तरफ से एफआइआर दर्ज की गई है. इसके बाद आरोपी टेलर को जेल भेज दिया गया है.
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि, एक वायरल वीडियो में निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी दी गई. इस आधार पर पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज़ किया और आरोपी नासिर को गिरफ़्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट- मोहम्मद साजिद