8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी विष्णु मिश्रा को आज ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा UP, बिल्डिंग में रहने वालों को नहीं थी भनक

Bhadohi News: आज एसटीएफ की टीम एक लाख के इनामी विष्णु मिश्रा की ट्रांजिट रिमांड लेकर पुणे से यूपी के लिए रवाना होगी.

Bhadohi News: भदोही के बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे और एक लाख के इनामी विष्णु मिश्रा को वाराणसी एसटीएफ की टीम ने पुणे से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुणे के हड़रसर थाना क्षेत्र के ऑक्सीजन वैली सोसाइटी में फ्लैट में रह रहा था. विष्णु को आज ट्रांजिट रिमांड लेकर एसटीएफ की टीम पुणे से यूपी के लिए रवाना होगी.

व्हाट्सअप- टेलीग्राम के जरिए करता था अपने लोगों से बात

एसटीएफ के अनुसार, ऑक्सीजन वैली सोसाइटी में रहने वाले लोगों को जरा भी आभास नहीं था की उनकी बिल्डिंग में यूपी का एक लाख इनामी अपराधी रहता है. लोगों के अनुसार, विष्णु सामान्य तरीके से रहता था और किसी से भी कोई बातचीत नहीं करता था. एसटीएफ के अधिकारी ने बताया की विष्णु अपने लोगो से संपर्क करने के लिए व्हाट्सअप या टेलीग्राम से काल करता था.

केस दर्ज होने का बाद बदले कई ठिकाने

विष्णु पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज होने के बाद से अपने रिश्तेदारों के यहां प्रयागराज , दिल्ली, मुंबई और पुणे में ठिकाने बदल बदल के रह रहा था. एसटीएफ की टीम गिरफ्तार विष्णु को भदोही लाकर कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. 2009 में विष्णु मिश्रा के ऊपर धोखाधड़ी अन्य आरोपों में भदोही के गोपीगंज थाने में दर्ज हुआ था. उसी वर्ष विष्णु के खिलाफ आर्म्स एक्ट में भी मुकदमा दर्ज हुआ था.

साल 2021 में विष्णु के खिलाफ गैंगरेप और धमकाने सहित अन्य धाराओं में थाना गोपीगंज में मुकदमा दर्ज हुआ. साल 2021 में विष्णु के खिलाफ एक और मुकदमा आर्म्स एक्ट में दर्ज हुआ. गोपीगंज थाने की पुलिस ने 6 अप्रैल 2022 को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की. भदोही जिले के तत्कालीन एसपी रामबदन सिंह ने 18 अक्टूबर 2020 को बताया था कि वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र की रहने वाली एक गायिका ने गोपीगंज थाने में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमे में विजय मिश्रा, उसके बेटे विष्णु मिश्रा और पोता विकास नामजद है.

गायिका का आरोप था कि तीन आरोपियों ने उसके साथ 1 जनवरी 2014 से 18 जनवरी 2015 के बीच कई बार दुष्कर्म किया. 2020 में ही विष्णु के खिलाफ जबरन वसूली सहित अन्य आरोपों में गोपीगंज थाने में एक मुकदमा दर्ज हुआ. फिर, अदालत के आदेश की अवमानना के आरोप में विष्णु पर गोपीगंज थाने में में ही एक और केस दर्ज हुआ.

गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराने वाली गायिका ने 2021 में वाराणसी के जैतपुरा थाने में तहरीर दी थी और आरोप लगाया की धमकाकर मुकदमे में समझौता करने का दवाब बनाया जा रहा है. इसे लेकर बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनके बेटे विष्णु मिश्रा सहित 14 लोगों के खिलाफ जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. करीब 10 महीने पहले एसटीएफ की टीम को सूचना मिली की विष्णु अपने करीबी आनापुर गांव के प्रधान चंदन तिवारी के यहा छिपा हुआ है.

एसटीएफ की टीम ने आनापुर गांव के प्रधान चंदन तिवारी के घर दबिश दी तो विष्णु वहां से पिस्टल छोड़ के भाग निकला था. एसटीएफ ने भदोही के कोल्हापुर फकीरपुर सहित कुछ अन्य गांवों में दबिश दी थी, लेकिन विष्णु का अता पता नहीं चला. एसटीएफ की टीम की छापेमारी के बाद विष्णु मुंबई के होटल में रहने के दावा का वीडियो जारी किया था.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें