Hotel Levana fire : हाेटल लेवाना सुइट्स अग्निकांड मामले में 19 पर कार्रवाई

होटल लेवाना सुइट्स अग्निकांड मामले में कमिश्नर की रिपोर्ट के बाद सरकार ने 19 अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. देर रात इसकी सूची जारी की गयी है.

By Amit Yadav | September 11, 2022 6:51 AM

Lucknow: होटल लेवाना सुइट्स अग्निकांड मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार देर रात फायर ब्रिगेड, ऊर्जा विभाग, नियुक्ति, आवास एवं शहरी नियोजन (लखनऊ विकास प्राधिकरण) व आबकारी विभाग के 19 अधिकारियों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हुये हैं, उन पर शासन के नियमानुसार कार्रवाई होगी. गृह विभाग के चार, नियुक्त से एक, एलडीए के आठ, आबकारी विभाग के तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.

Hotel levana fire : हाेटल लेवाना सुइट्स अग्निकांड मामले में 19 पर कार्रवाई 2
Also Read: Levana Hotel Fire: होटल लेवाना अग्निकांड मामले में 22 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति, बिल्डर पर FIR

Next Article

Exit mobile version