22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू-माफिया पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर कार्रवाई, 6 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

UP News: योगी आदित्यनाथ 2.0 सरकार में भी भू-माफिया पर कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में बलरामपुर में भू-माफिया पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की जमीन को कुर्क कर दिया गया है.

UP News: योगी आदित्यनाथ 2.0 सरकार में भी भू-माफिया पर कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में बलरामपुर में भू-माफिया पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की जमीन को कुर्क कर दिया गया है. जमीन की अनुमानित कीमत 6 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह कार्रवाई बुधवार को हुई है. आरिफ पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई की गई है.

दरअसल, भू माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला अधिकारी बलरामपुर ने पुलिस की आख्या पर विचार के बाद बुधवार को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत भू माफिया आरिफ अनवर हाशमी की कुल आठ संपत्ति को कुर्क/जब्त कर दिया/ लिया है. आरिफ अनवर सादुल्लानगर थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव का रहने वाला है.

Also Read: Ghazipur News: नकल माफिया की 1.15 करोड़ की जमीन कुर्क, जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई
कुर्क की गई संपत्तियों का विवरण

  1. सादुल्ला नगर- 563/0.166

  2. सादुल्ला नगर- 1780ख/0.166

  3. सादुल्ला नगर – 771मि/0.049

  4. ऐदहा – 307/0.486

  5. सादुल्लानगर – 154/0.134

  6. सादुल्लानगर -157/0.023

  7. अलाऊद्दीनपुर- 100/0.608

  8. सादुल्लानगर- 1376/0.652

Also Read: UP Board Exam Paper Leak Case: बलिया के DIOS को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें अब तक का अपडेट
अब तक 71 करोड़ से अधिक की संपत्ति हो चुकी है कुर्क

इसके पहले भी भू माफिया आरिफ अनवर हाशमी गैंग की लगभग 71 करोड़ 77 लाख रुपये की चल अचल सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत जब्त/कुर्क किया जा चुका है.

गाजीपुर में नकल माफिया के खिलाफ कार्रवाई

गाजीपुर में बुधवार को नकल माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. प्रशासन ने नकल माफिया महेंद्र कुशवाहा की 1.15 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी. महेंद्र सदर कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर छावनी लाइन का रहने वाला है.

जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई

नकल माफिया महेंद्र कुशवाहा के खिलाफ यह कार्रवाई जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेश पर की गई. जिलाधिकारी का आदेश मिलते ही एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह और सीओ ओजस्वी चावला ने नंदगंज थाना क्षेत्र में पड़ने वाले फतेहउल्लाहपुर स्थित नकल माफिया की जमीन को कुर्क किया. जमीन 0.4040 हेक्टेयर है. इसकी अनुमानित कीमत 1.15 करोड़ बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें