Kanpur News: कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) में वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं. इस बीच महाविद्यालयों पर नकर कराने की झूठी शिकायतों से CSJMU प्रशासन परेशान है. विवि प्रशासन को शिकायत मिल रही है कि कई विशेष कॉलेजों में बोल-बोल कर नकल कराई जा रही है, जबकि जांच में लगे अधिकारियों को न तो नकल मिल रही और न ही कोई सबूत.
फिलहाल, झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ अब विवि प्रशासन (CSJMU) ने कार्रवाई करने का मन बना लिया है. विवि ऐसे शिकायतकर्ताओं को चिह्नित कर रहा है, जोकि कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं में नकर चलते की अफवाह फैला रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) और इससे सबंधित अन्य महाविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 12 मई से संचालित हो रही हैं. परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए विवि प्रशासन ऑब्जर्वर से लेकर फ्लाइंग स्क्वॉयड तक भेज रहा है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कंट्रोल रूम से निगरानी हो रही है. इसके बाद भी CSJMU के कुलपति और अधिकारियों के व्हाट्सएप पर नकल की शिकायतें मिल रही हैं.
नकल की खबर सामने आने पर विवि तत्काल प्रभाव से कार्रवाई भी कर रहा है. वहीं विवि के अधिकारियों के मुताबिक, औरैया और इटावा के कुछ कॉलेजों के खिलाफ लगातार नकल कराने की शिकायतें आ रही हैं. लेकिन जब इन कॉलेजों की जांच की गई तो यहां पर सब कुछ सही मिला है. वहीं महाविद्यालय विकास परिषद के निदेशक डॉ. आरके द्विवेदी का कहना है कि कई कॉलेजों के खिलाफ लगातार नकल की शिकायतें आ रही हैं, जो झूठी निकल रही हैं. झूठी शिकायकर्ता को विवि प्रशासन चिन्हित कर रहा है, जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: Kanpur News: CSJMU में नए सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट
रिपोर्ट: आयुष तिवारी