Bareilly News: फिल्मी दुनिया में 100 से अधिक फिल्मों में काम करने वाले सिने अभिनेता अली खान ने पठान फिल्म के विरोध पर कहा फिल्म किसी मजहब की नहीं होती. यह सिर्फ एक मनोरंजन है. इसका लोगों को विरोध नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा पठान अच्छी मूवी है. इससे देशभक्ति और देश के लिए मर मिटने वाले अफसर और जवानों के दर्द को समझा जा सकता है.
अली खान ने फिल्म इंडस्ट्री में खुदा गवाह फिल्म में हबीबुल्लाह का रोल अदा किया था. इसकी शूटिंग राजस्थान और अफगानिस्तान में हुई थी. इसके बाद सरफरोश, ग़दर समेत 100 से अधिक फिल्म में नेगेटिव (विलेन) का रोल किया. एक बार फिर जल्द गदर- 2 में नजर आएंगे.
अली खान पिछले दिनों राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की. बोले, राहुल गांधी का अच्छा प्लान है. वह बहुत अच्छे इंसान और नेता हैं. मगर, उनकी छवि को कुछ लोगों ने बिगाड़ा था. उनके साथ चलने में काफी अच्छा लगा. भारत जोड़ो यात्रा हिंदुस्तान की जरूरत बताया. उन्होंने देश में बढ़ती नफरत से दिल दुखने की बात कही.
Also Read: UP MLC Election 2023: बरेली-मुरादाबाद एमएलसी चुनाव के लिए वोटिंग जारी, जानें सपा के लिए क्यों जरूरी है ये सीट
बिहार के गया जनपद के एक गांव निवासी अली खान ने गया से इंटर और एमएससी की है. अली खान अब मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला में रहते हैं. उन्होंने कहा बताया कि कोरोना हो गया था. इसमें काफी बीमार रहा था. मेरी पत्नी की कोरोना से मौत हो गई.
अली खान ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को बड़ा भाई बताया. बोले, उनके साथ कई फिल्में की हैं. उन्होंने हमेशा छोटे भाई की तरह मोहब्बत की. मेरे बेटे और बेटी की शादी में अमिताभ बच्चन पूरे परिवार के साथ लंबे वक्त तक रहे थे. इसके साथ ही राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे समेत फिल्मी दुनिया के सभी स्टार से अच्छे संबंध बताएं, और यह सभी लोग परिवार के हर फंक्शन में आते हैं.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली