एक्टर अनुपम खेर ने किया ताजमहल का दीदार, आगरा में शूटिंग के लिए पहुंचे अभिनेता का वीडियो वायरल
अनुपम खेर ने करीब डेढ़ घंटा ताजमहल में बिताया और इस दौरान फोटो भी खिंचाए. उन्होंने खुद का एक वीडियो बनाया जिसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और लोगों से ताजमहल को देखने आने की अपील भी की. अनुपम खेर आगरा में अपनी आने वाली एक फिल्म की शूटिंग के लिए रुके हुए हैं और करीब 1 महीने उनकी शूटिंग चलेगी.
Anupam Kher Visited Agra Tajmahal: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर सोमवार सुबह ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. अनुपम खेर ने करीब डेढ़ घंटा ताजमहल में बिताया और इस दौरान फोटो भी खिंचाए. उन्होंने खुद का एक वीडियो बनाया जिसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और लोगों से ताजमहल को देखने आने की अपील भी की. अनुपम खेर आगरा में अपनी आने वाली एक फिल्म की शूटिंग के लिए रुके हुए हैं और करीब 1 महीने उनकी शूटिंग चलेगी.
मशहूर अभिनेता अनुपम खेर आगरा में एक फिल्म की शूटिंग के लिए कई दिनों से रुके हुए हैं. करीब 1 महीने से उनकी इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. मैक फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में मशहूर गायक गुरु रंधावा बतौर हीरो अपना करियर शुरू कर रहे हैं और अनुपम खेर इसमें उनके दादा का रोल निभा रहे हैं. ऐसे में अनुपम खेर अपनी शूटिंग से समय निकालकर आज सुबह करीब 6:30 बजे ताजमहल में पहुंच गए. ताजमहल के प्रवेश द्वार पर पहुंचने के बाद सीआईएसएफ की सुरक्षा में उन्होंने ताजमहल का दीदार किया और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ताजमहल घुमाने वाले गाइड नितिन सिंह से ताजमहल के इतिहास और आगरा के इतिहास के बारे में बारीकी से जानकारी ली.
आज ताजमहल देखने का अवसर प्राप्त हुआ।आलीशान और भव्य। केवल मोहब्बत की निशानी नहीं।वास्तुकला और महीन कारीगरी का भी एक ग़ज़ब अजूबा! सरकार द्वारा सबके लिए सुविधा से देखने का इंतज़ाम सराहनीय है! ❤️🌈 #Tajmahal #Love #Architecture pic.twitter.com/prRJwPOf78
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 3, 2022
अनुपम खेर ने ताजमहल के दीदार के दौरान एक वीडियो भी बनाया जिसे उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया. वीडियो में अनुपम खेर कह रहे हैं कि ” हेलो दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि मैं दुनिया के सात अजूबों में से एक अजूबा ताजमहल पर हूं. मैं आगरा आया हुआ हूं और ऐसा कैसे हो सकता है कि अगर मैं आगरा और ताजमहल ना देखूं. ताजमहल बहुत सुंदर है और प्यार का प्रतीक है.
आगरा के प्रशासन ने भी यहां पर काफी व्यवस्था अच्छे तरीके से कर रखी है. और मैं आप सभी लोगों से निवेदन करना चाहूंगा कि आप लोग ताजमहल देखने एक बार जरूर आगरा आएं”. अनुपम खेर ने गाइड नितिन के साथ ताजमहल के मुख्य गुंबद पर जाकर शाहजहां और मुमताज की कब्र को भी निहारा. वहीं उन्होंने कई बार गाइड नितिन से आगरा के इतिहास के बारे में भी जानकारी ली. जिसमें आगरा के मुगल बाजार, शहर के लोगों की पसंद और पसंदीदा व्यंजनों के साथ पुराने शासकों के बारे में जाना.
Also Read: अनुपम खेर ने किया मारे गए कश्मीरी पंडितों का त्रिपिंडी श्राद्ध, कांग्रेस बोली- लाश की राजनीति बंद करोरिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत