16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काशी के घाटों पर शूट की गई फिल्म ‘इत्तु सी बात’, एक्टर को अब सोशल मीडिया पर मिल रही फैंस की प्रतिक्रिया

काशी के गंगा घाटों पर शूट की गई फ‍िल्‍म इत्‍तू सी बात (Ittu Si Baat) के अभिनेता रवि चौहान के अभिनय की हर जगह प्रशंसा हो रही हैं. वर्तमान में अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई पहली फिल्म 'इत्तू सी बात' में किये गए अभिनय को लेकर सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.

Varanasi News: वाराणसी में गंगा घाटों के अलावा चुनार आदि जगहों पर शूट की गई फ‍िल्‍म इत्‍तू सी बात (Ittu Si Baat) में अभिनेता रवि चौहान के अभिनय की हर जगह प्रशंसा हो रही हैं. फ़िल्म के अभिनेता रवि चौहान, जिन्हें ‘गर्ल इन द सिटी’ सीजन 3, ‘कश्मकश क्या सही क्या गलत’ जैसे वेब शो और लघु फिल्म ‘लघुशंका’ में देखा गया था, वर्तमान में अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई पहली फिल्म ‘इत्तू सी बात’ में किये गए अभिनय को लेकर सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.

काशीवासियों की प्रतिक्रिया से खुश हुए एक्टर

काशी नगरी में शूट इस फ़िल्म को भूपेंद्र जादावत और गायत्री भारद्वाज के साथ, लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्मित और अदनान अली द्वारा निर्देशित किया गया है. खासतौर पर काशी के लोगों से मिल रही प्रतिक्रिया को लेकर अभिनेता रवि ने बताया कि ‘प्रतिक्रियाएं वास्तव में अच्छी रही हैं. काशीवासियों के अलावा कई लोगों ने फिल्म में मेरी भूमिका की सराहना की और मेरे चरित्र की वास्तविकता और सादगी को पसंद किया. लोग पूरे समय एनर्जी लेवल की तारीफ कर रहे हैं और मुझे कई फोन आ रहे हैं.’

क्या है फिल्म की कहानी

अपनी भूमिका के बारे में रवि कहते हैं, मूल रूप से कहानी 3 बचपन के सबसे अच्छे दोस्त बिट्टू, सलमान और चीकू की हैं. जो एक-दूसरे के लिए मरने के लिए तैयार हैं और एक बहुत मजबूत बंधन साझा करते हैं. मैं सलमान की भूमिका निभा रहा हूं जो थोड़ा गंभीर है. वह अपने दोस्त बिट्टू के साथ भी क्रिकेट खेलता है, भले ही वह खुद अच्छा नहीं खेलता है लेकिन चाहता है कि उसका दोस्त एक महान क्रिकेटर बने.

उसका दोस्त बिट्टू अपने बचपन की दोस्त सपना से प्यार करता है और मेरा किरदार सलमान उसके लिए अपने प्यार को कबूल करने में मदद करता है. वह न केवल एक विशिष्ट नायक का दोस्त चरित्र है, बल्कि कहानी के विकास में भी जोड़ता है जो हर स्थिति में बिट्टू के साथ है. भूपेंद्र जादावत और गायत्री भारद्वाज के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि, मेरे सह-अभिनेताओं के साथ काम करना वाकई एक शानदार अनुभव था.

लक्ष्मण उटेकर से मिली सीख के बारे में बताते हुए उन्होंने आगे कहा, लक्ष्मण सर अपने रचनात्मकता के बारे में बहुत केंद्रित और स्पष्ट हैं, वह एक बहुत ही जमीन से जुड़े और सबसे विनम्र इंसान हैं जिन्हें मैंने देखा है. मुझे काम, समय की पाबंदी और सबसे महत्वपूर्ण अपने आप पर विश्वास करने के बारे में जानने को मिला.

फिल्म की शुरूआत पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने आगे कहा, मैं वास्तव में एक ही समय में बहुत खुश और उत्साहित हूं. साथ ही मैं काफी नर्वस हूं क्योंकि यह 8 साल के संघर्ष का परिणाम है. मैं पूरी टीम का बहुत आभारी हूं और साथ ही अपने परिवार का भी बहुत आभारी हूं क्योंकि, उन्होंने हमेशा मुझे एक रीढ़ की हड्डी के रूप में विश्वास और समर्थन किया है. वे फिल्म देखने के बाद वास्तव में खुश हैं.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें