Bareilly: एसएसपी अखिलेश चौरसिया के डीआईजी बनने पर एडीजी-आईजी ने लगाया रैंक प्रतीक, यहां रही अब तक तैनाती
आईपीएस अखिलेश कुमार चौरसिया 2019 में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गए थे. सीबीआई में रहने के बाद 2021 में यूपी वापस लौट आए. उनकी कार्यशैली काफी बेहतर है. बरेली में उनके रहते क्राइम कंट्रोल है, तो वहीं उनकी कार्यशैली की जनता भी तारीफ करती है.
Bareilly: 2009 बैच के आईपीएस अफसर अखिलेश कुमार चौरसिया का एसएसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोशन होने के बाद रविवार को एडीजी जोन प्रेमचंद मीणा (पीसी मीणा) और आईजी रेंज राकेश सिंह ने उन्हे बधाई देकर रैंक प्रतीक लगाया.राजधानी लखनऊ में मई 1983 को जन्मे अखिलेश कुमार चौरसिया 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
अखिलेश कुमार चौरसिया ने 19 सितंबर 2022 को बरेली में एसएसपी का चार्ज लिया था. उनकी पोस्टिंग पूर्व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के 17 सितम्बर को डीजीपी मुख्यालय ट्रांसफर होने के बाद डीजीपी ऑफिस से की गई थी. आईपीएस अखिलेश कुमार चौरसिया ने लखनऊ में स्कूल की पढ़ाई की. इसके बाद एनआईटी इलाहाबाद बीटेक कर 2005 में इंडियन ऑयल में इंजीनियर भी रहे. इसके साथ ही कुछ समय डीआरडीओ में भी काम किया. लेकिन, इन नौकरियों में मन नहीं लगा.
अखिलेश चौरसिया की मंशा देश सेवा की थी. इसलिए 2006 में दिल्ली आकर सिविल सर्विसेज की तैयारी की. उनका पहली ही बार में यानी 2009 में आईपीएस में सलेक्शन हुआ. इसमें 292 रैंक आई थी. ट्रेनिंग के बाद आजमगढ़, सीतापुर और आगरा में पोस्टिंग हुई. बरेली में एसपी आरए (पुलिस अधीक्षक ग्रामीण) रहे थे. प्रतापगढ़ में एसपी रहे.
इसके बाद आगरा पीएसी के बाद एसपी औरैया बनाए गए. पांच महीने बाद एटीएस, फिर एसपी के तौर पर आगरा भेजा गया. लेकिन, वहां सिर्फ एक ही दिन रह पाए. वहां एसपी एटीएस की एक ही पोस्ट थी. इसलिए एसपी इंटेलिजेंस आगरा की जिम्मेदारी दी गई. यहां से कुछ समय बाद झांसी ट्रांसफर हो गया. 2017 में सपा की सरकार बदलते ही उनको एसएसपी एटा बनाकर भेजा गया. फिर उन्होंने फैजाबाद जिले की कमान संभाली. कई जिलों के एसपी और एसएसपी भी रहे. मूल रूप से लखनऊ निवासी अखिलेश कुमार चौरसिया 13 साल के कैरियर में औरैया, प्रतापगढ़, खीरी, झांसी अयोध्या के बाद बरेली के कप्तान हैं.
केंद्र में गए प्रतिनियुक्ति पर
आईपीएस अखिलेश कुमार चौरसिया 2019 में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गए थे. सीबीआई में रहने के बाद 2021 में यूपी वापस लौट आए. उनकी कार्यशैली काफी बेहतर है. बरेली में उनके रहते क्राइम कंट्रोल है, तो वहीं उनकी कार्यशैली की जनता भी तारीफ करती है.
Also Read: UP: शिवपाल बोले- OBC आरक्षण खत्म करना चाह रही सरकार, राहुल गांधी ने किया अच्छा काम, मायावती पर कटाक्ष…
शनिवार को मिला प्रमोशन
लखनऊ में डीपीसी बैठने के बाद आईपीएस अखिलेश कुमार चौरसिया का पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर प्रमोशन हो गया है. उनके साथ ही कई अन्य आईपीएस भी हैं. उनका वेतनमान मेट्रिक लेवल 1,31,100 से 2,16,600 के पद पर हुआ है. 1 जनवरी 2023 से डीआईजी का पद और वेतनमान लागू हो गया है. इसको राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है.
बरेली के पूर्व एसएसपी का भी हुआ प्रमोशन
जिले के पूर्व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का भी शनिवार को प्रमोशन हुआ है. 2010 बैच के आईपीएस सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का वेतनमान 1,30,100 से 2,15,900 हो गया है. उनको भी लोगों ने नए साल के साथ ही प्रमोशन पर बधाई दी.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली