बरेली में एडीजी राजकुमार बोले, फरियादियों की समस्याओं का थानों पर तुरंत हो समाधान

इसके साथ ही आयोजित थाना दिवस में आएं फरियादियों की समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान कराया.उन्होंने कहा कि थानों पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जाना चाहिए. उन्होंने लंबित शिकायतों के समाधान के निर्देश दिए. थाना बहेड़ी में ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी कर अंगोछा वितरित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2022 6:55 PM

Bareilly News: अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), बरेली जोन राजकुमार ने थाना देवरनिया का निरीक्षण किया. इसके साथ ही आयोजित थाना दिवस में आएं फरियादियों की समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान कराया. उन्होंने कहा कि थानों पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जाना चाहिए. उन्होंने लंबित शिकायतों के समाधान के निर्देश दिए. थाना बहेड़ी में ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी कर अंगोछा वितरित किया.

बरेली में एडीजी राजकुमार बोले, फरियादियों की समस्याओं का थानों पर तुरंत हो समाधान 2

एडीजी जोन, बरेली राजकुमार ने बरेली के थाना देवरनिया का निरीक्षण कर साफ सफाई के निर्देश दिए. इस दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, कर्मचारी बैरिक, मालखाना, मैस, सीसीटीएनएस कक्ष, अपराध रजिस्टर को चौक किया.उन्होंने इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह को फरियादियों की समस्याओं को लेकर निर्देश दिए.फरियादियों की समस्याओं को सुनकर प्राप्त शिकायतों का सम्बन्धित विभाग से तुरंत निस्तारण कराने को कहा. थाना परिसर में साफ-सफाई रखने, आम जन के लिए बैठने व पीने के पानी की समुचित व्यवस्था किये जाने, वृक्षारोपण करने,थाना पर दिवसाधिकारी, रात्रिधिकारी हेतु पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुसार थाने पर दिवसाधिकारी/रात्रिधिकारी नियुक्त करने, पदनाम धारक प्लेट रखने हेतु निर्देशित किया गया.थाना परिसर में लावारिस व माल मुकदमाती वाहन एवं आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मालों का शीघ्र न्यायालय से अनुमति लेकर निस्तारण को कहा. एडीजी ने थाना बहेड़ी पर ग्राम प्रहरियों को अंगोछा वितरित कर अपराध की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करने की बात कही. उनकी समस्याओं को सुन सम्बन्धित को निस्तारण किया.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version