Gorakhpur News: गोरखपुर विश्वविद्यालय में MBA में प्रवेश आज से, विभिन्न पाठ्यक्रमों की कट ऑफ जारी
Gorakhpur News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (Gorakhpur University) में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है. काउंसलिंग के क्रम में आज यानी गुरुवार से एमबीए में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी.
Gorakhpur News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (Gorakhpur University) में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है. काउंसलिंग के क्रम में आज यानी गुरुवार से एमबीए में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमबीए में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम के आधार पर कट ऑफ मेरिट जारी कर दी है.
छात्र गोरखपुर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आसानी से कट आफ मेरिट देख सकते हैं. गोरखपुर विश्वविद्यालय में एमबीए के साथ- साथ परास्नातक की विभिन्न पाठ्यक्रमों की कट ऑफ मेरिट भी जारी की गई है. जिन पाठ्यक्रमों की मेरिट जारी हुई है, उनमें एमएससी प्राणि विज्ञान, एमएससी गृह विज्ञान, एमएससी फूड टेक्नालाजी, राजनीति विज्ञान, एमएससी भौतिक विज्ञान, एम हिंदी, एम अंग्रेजी, एमए दर्शनशास्त्र, एमए समाजशास्त्र, एमए इतिहास, एमए अर्थशास्त्र, एमए मनोविज्ञान, एमएससी गणित, एमए-एमएससी सांख्यिकी, एमए उर्दू, एमए प्राचीन इतिहास, एमए भूगोल शामिल हैं.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमकाम प्रवेश परीक्षा में आंशिक संशोधन किया है. इसके साथ ही प्रशासन ने अभ्यर्थियों से सूचित किया है कि वह प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने से पहले प्रवेश परीक्षा परिणाम एक बार फिर से जरूर चेक कर लें. इसके अलावा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत संचालित बीटेक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2021-22 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. छात्र इसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप