अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ यूपी पुलिस से शिकायत, तालिबानी आतंकियों की हिन्दुत्व से की थी तुलना
उत्तर प्रदेश की रहने वाली अधिवक्ता युक्ति राठी ने बॉलीवुड अदाकारा स्वर भास्कर के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है. ये शिकायत तालिबानी आतंकियों की तुलना हिंदुत्व से करने के आरोप में दर्ज कराई गई है.
फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर की मुसीबतें एक बार फिर से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. तालिबानी आतंकियों की तुलना हिंदुत्व से करने के आरोप में स्वरा के खिलाफ यूपी में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है. एडवोकेट कल्पना श्रीवास्तव ने ई- शिकायत दर्ज करने के बाद अपने ट्वीटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी.
विवादों से है पुराना नाता
स्वरा भास्कर का विवादों से पुराना नाता रहा है. अपनी फिल्मों से ज्यादा वो अपने ट्वीट्स को लेकर चर्ता में रहती है. अभी स्वरा ने अफगानिस्तान और तालिबान की गहमागहमी के बीच कुछ नए ट्वीट्स किए हैं. स्वरा ने इनमें तालिबानी आतंकियों (Taliban Terror) की तुलना ‘हिंदुत्व’ (Hindutva) से कर दी है. इसी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए. तभी से लगातार ट्विटर पर #ArrestSwaraBhasker ट्रेंड कर रहा है, जिसके बाद मामला दर्ज हुआ.
एडवोकेट कल्पना श्रीवास्तव ने ई- शिकायत दर्ज करने के बाद अपने ट्वीटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी. इसमें उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश पुलिस में E-FIR दर्ज करवा दी है, आशा करती हूं तत्काल प्रभाव से कार्यवाही होगी.
बता दें कि यह शिकायत एक भारतीय और हिन्दू होने के रूप में युक्ति की भावनाओं को आहात करने और समुदायों के बीच नफरत पैदा करने के लिए दर्ज कराई गई है. शिकायत दर्ज कराने के बाद एडवोकेट की ओर से शिकायत की कॉपी ट्वीट कर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री CM योगी और उप पुलिस से इस शिकायत पर कार्यवाही करने की मांग की.
पहले भी स्वरा के खिलाफ थाने में दर्ज हुई थी शिकायत
इसके पहले भी इस साल जून महीने में स्वरा भास्कर के खिलाफ गाजियाबाद में बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट से जुड़े एक वायरल वीडियो को भड़काऊ ट्वीट पर शिकायत की गई थी. यह शिकायत दिल्ली के तिलग मार्ग थाने में एडवोकेट अमित आचार्य ने की थी. पुलिस ने तब इस मामले में एफआईआर नहीं दर्ज की थी बल्कि मामले की जांच चल रही थी.
स्वरा का ट्वीट
स्वरा भास्कर की ओर से 17 अगस्त को विवादित ट्वीट किया गया था. जिसमें लिखा हम तालिबान के आतंकी हमले से हैरान और सदमे में हैं और हिंदुत्व के आतंक को ‘ठीक’ नहीं मान सकते. हम तालिबन के आतंक पर शांति से नहीं बैठ सकते और हम ही हिंदुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं. हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य पीड़ित या शोषण करने वाले की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए.’ आज 18 अगस्त को Twitter पर उनकी गिरफ्तारी के लिए ट्वीट (ArrestSwaraBhaskar) ट्रेंड कर रहा है.
Posted By Ashish Lata