सूअरों की मौत का कारण अफ्रीकन स्वाइन फीवर है.

लखनऊ के फैजुल्लागंज में बीते छह दिन में बड़ी संख्या में सूअरों की मौत का कारण अफ्रीकन स्वाइन फीवर है. इस बात की पुष्टि लखनऊ से भेजे गए सैंपल की जांच के बाद भोपाल स्थित लैब से हुई है. रिपोर्ट आने से पहले नगर निगम का पशु कल्याण विभाग सूअरों की मौत को स्वाइन फ्लू से जोड़ रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2022 8:24 PM

Lucknow News: सूअरों की मौत पर लैब रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा l Prabhat Khabar UP