Baghpat News: अलीगढ़ के बाद अब बागपत में 25 घरों में आई मोटी दरारें, दहशत में स्थानीय लोग
Baghpat News: उत्तरा प्रदेश के अलीगढ़ जिले के बाद अब बागपत में घरों में दरारें आई हैं. घरों में दरारें आने से लोग दहशत में हैं. दरअसल बागपत के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के घरों में दरारें आई हैं. स्थानीय लोगों ने बताया सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई गई थी, जो अब लीक हो रही है.
Baghpat News: उत्तरा प्रदेश के अलीगढ़ जिले के बाद अब बागपत में 25 घरों में दरारें आई हैं. घरों में दरारें आने से लोग दहशत में हैं. दरअसल बागपत के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के घरों में दरारें आई हैं. इसके साथ ही इन घरों में रिसाव की सूचना मिली है. स्थानीय लोगों ने बताया सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई गई थी, जो अब लीक हो रही है, जिससे कारण घरों में दरारें आ रही हैं.
क्या कहा स्थानीय लोगों नेस्थानीय लोगों का कहना है कि बागपत के ठाकुरद्वारा इलाके में कुछ घरों में दरारें देखी गई हैं. हमें सूचना मिली है कि 4-5 घरों में दरारें आ गई हैं. एसडीएम को मौके पर पहुंचने को कहा गया है. बागपत के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) ने एएनआई को बताया, हम जल्द ही इसका समाधान निकालेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार बागपत मोहल्ले में पेयजल पाइप लाइन लीकेज होने से 25 घरों में दरारें देखी गई हैं. पिछले कुछ महीनों में दरारें चौड़ी होने से स्थानीय लोग भय में हैं. लोगों का कहना है कि गैस पाइपलाइन का नेटवर्क जमीन के नीचे बिछने के कारण उसके नीचे पानी के पाइप लीक होने लगे हैं. दहशत से लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं.
अलीगढ़ में दो दर्जन से अधिक घरों में आई दरारेंबता दें कि पिछले पांच दिनों में अलीगढ़ के कांवरी गंज में दो दर्जन से अधिक घरों में दरारें आ गईं हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने के दौरान खराब गुणवत्ता वाले काम को जिम्मेदार ठहराया. जबकि अलीगढ़ नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त राकेश कुमार यादव ने बताया कि हम अपनी टीम इन क्षेत्रों में भेजेंगे. इसके साथ ही इसक जांच की जाएगी कि आखिर ऐसा क्यों हुआ है.
क्या कहा एडीएम
Uttar Pradesh | Locals say a few houses in Baghpat's Thakurdwara area have developed cracks
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 12, 2023
We have received information that 4-5 houses have developed cracks. SDM has been asked to reach the spot. We will find a solution soon: ADM Baghpat pic.twitter.com/exNOzWqdSA
एडीएम ने बताया स्थानीय लोगों का कहना है कि बागपत के ठाकुरद्वारा इलाके के कुछ घरों में दरारें आ गई हैं हमें सूचना मिली है कि कुछ घरों में दरारें आ गई हैं. एसडीएम को मौके पर पहुंचने को कहा गया है और जल्द निकालेंगे समाधान