24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: इरफान के बाद अब इस नेता से आज जेल में मिलेंगे अखिलेश, झांसी से साधेंगे बुंदेलखंड के सियासी समीकरण…

मैनपुरी उपचुनाव में जीत के बाद अखिलेश यादव संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. इसके लिए वह पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहें हैं. उनकी कोशिश है कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संवाद किया जाए, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़े.

Lucknow: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज झांसी जेल में बंद पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव से मुलाकात करने पहुंचेंगे. इससे पहले वह 22 दिसंबर को झांसी आने वाले थे. लेकिन, प्रशासन द्वारा उनके हेलीकॉप्टर को लैंडिंग की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था.

पूर्व विधायक के परिजनों से भी करेंगे ​मुलाकात

पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने बताया कि अखिलेश यादव दो दिन झांसी में रुकेंगे. दोपहर बाद 2 बजे उनका हेलीकॉप्टर झांसी हवाई पट्टी पर पहुंचेगा. इसके बाद वह वह झांसी जिला जेल जाएंगे और दीपनारायण सिंह यादव से लगभग 45 मिनट तक मुलाकात करेंगे. इसके बाद अखिलेश यादव दीपनारायण सिंह यादव के घर जायेंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे. शाम को वह सपा नेता सीताराम कुशवाहा और फिर महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम के घर जायेंगे.

सपा नेताओं पर कार्रवाई का जनता देगी जवाब

डॉ. चंद्रपाल ने कहा कि पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव को फर्जी मुकदमे में जिला कारागार में बंद किया गया है. उन्हें ऐसी घटनाओं से जोड़ा गया, जिसमें उनकी कोई भूमिका नहीं थी. पुलिस ने जो कार्रवाई की है, उससे यहां का बच्चा-बच्चा परिचित है. इस सरकार में प्रशासन हठधर्मी बन खास तौर से सपाइयों, धर्म और जाति विशेष के लोगों के साथ जो कार्रवाई रहा है, वह निंदनीय है. जब चुनाव होगा, तो जनता इसका जवाब देगी.

निकाय चुनाव को लेकर करेंगे चर्चा

अखिलेश यादव देर शाम सर्किट हाउस में झांसी के व्यापारियों से मुलाकात करेंगे. निकाय चुनावों से पहले हो रहे इस दौरे को अहम माना जा रहा है. बुंदेलखंड के नगरीय निकायों में समाजवादी पार्टी की मजबूत स्थिति रही है. ऐसे में एक ओर जहां वह पार्टी नेता और क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखने वाले दीपनारायण से मुलाकात कर पार्टी कैडर का मनोबल बढ़ाने की कोशिश करेंगे, वहीं दूसरी ओर नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए झांसी से बुंदेलखंड के सियासी समीकरणों को साधने का भी प्रयास करेंगे.

संगठन को मजबूत करने पर अ​खिलेश का जोर

मैनपुरी उपचुनाव में जीत के बाद अखिलेश यादव संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. इसके लिए वह पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहें हैं. उनकी कोशिश है कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संवाद किया जाए, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़े और निकाय चुनाव भी पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सके.

Also Read: कोरोना काल में दिवंगत 53 पत्रकारों के परिजनों को मिला CM योगी का साथ, 5.30 करोड़ के दिए चेक, ये घोषणा की..
इरफान यादव से जेल में कर चुके हैं मुलाकात

साथ ही जेल में बंद अपने नेताओं से मुलाकात कर अखिलेश ये संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं, पार्टी बुरे वक्त में अपने लोगों का साथ नहीं छोड़ती. इससे पहले वह जेल में बंद विधायक इरफान सोलंकी से मिलने कानपुर भी गए थे. अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर पार्टी नेताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें