19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना का कहर : मोदी, शाह और केजरीवाल के बाद,अब योगी भी रहेंगे होली से दूर

नरेन्द्र मोदी के नक्शेकदम पर चलते हुए इस साल 'व्यापक जनहित' में होली मिलन समारोहों से दूर

लखनऊ : दुनिया भर में कोरोना वायरस की दहशत के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नक्शेकदम पर चलते हुए इस साल ‘व्यापक जनहित’ में होली मिलन समारोहों से दूर रहने का फैसला किया है. योगी ने बुधवार को ट्वीट किया ‘मैं भी होली मिलन जैसे पवित्र आयोजन से व्यापक जनहित में दूर रहूंगा.सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा ‘कोरोना वायरस एक संक्रामक वायरस है और इसका संक्रमण एक दूसरे से फैलता है, इसलिए उपचार से महत्वपूर्ण है बचाव. मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि सामाजिक समारोहों में जाने से बचें और अपनी व अपने परिवार की अच्छी देखभाल जिम्मेदारी के साथ करें

इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस साल होली मिलन समारोहों से दूरी बनाने का फैसला किया है. मोदी ने ट्वीट किया, ‘दुनिया भर के विशेषज्ञों ने कोविड-19 (कोरोना वायरस) के प्रसार से बचने के लिए सामूहिक समारोहों को कम करने की सलाह दी है’. इसलिए, इस साल मैंने किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का फैसला किया है’

गृह मंत्री अमित शाह और अरविंद केजरीवाल भी रहेंगे दूर.

बता दें गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी होली मिलन कार्यक्रमों से दूर रहेंगे.अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा ‘हम भारतीयों के लिये होली एक महत्वपूर्ण त्योहार है, लेकिल कोरोना वायरस के मद्देनजर मैंने इस साल होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय किया है.

वहीं केजरीवाल ने बताया ‘ वे इस बार होली नहीं मनाएंगे. उन्होंने कहा कि लोग दुखी हैं, ऐसे में वे, उनकी पार्टी के कोई विधायक और मंत्री होली नहीं मनाएंगे. दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों और कोरोना वायरस की वजह से ये फैसला किया गया है.

कोरोना का दुनिया भर में कहर

मालूम हो कि चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब दुनियाभर में कहर बरपा रहा है. भारत में कोरोना के 28 मामले सामने आ चुके है. वहीं इटली से 24 सदस्यी टूरिस्ट के ग्रुप से 15 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इनमें से एक भारतीय भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें