यूपी में परशुराम की प्रतिमा से ब्राह्मण वोटरों पर निशाना साधने की तैयारी में सपा, मायावती ने भी किया बड़ा ऐलान…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. एक तरफ अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन से जहां भाजपा प्रदेश में अपने हिंदू कार्ड को मजबूत मान रही है. वहीं अब विपक्षी दलों ने भी हिंदू पॉलिटिक्स की तरफ अपनी तैयारी तेज कर दी है. हाल में ही सपा ने लखनऊ में भगवान परशुराम के 108 फीट उंची प्रतिमा लगाने का फैसला किया है. जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा के ऊपर प्रहार किया है. साथ ही उन्होंने भी प्रतिमा बनवाने का ऐलान कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2020 1:08 PM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. एक तरफ अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन से जहां भाजपा प्रदेश में अपने हिंदू कार्ड को मजबूत मान रही है. वहीं अब विपक्षी दलों ने भी हिंदू पॉलिटिक्स की तरफ अपनी तैयारी तेज कर दी है. हाल में ही सपा ने लखनऊ में भगवान परशुराम के 108 फीट उंची प्रतिमा लगाने का फैसला किया है. जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा के ऊपर प्रहार किया है. साथ ही उन्होंने भी प्रतिमा बनवाने का ऐलान कर दिया है.

यूपी में ब्राहमण वोटरों पर निशाना साधने में जुड़े दल

यूपी में चुनावी हलचलें तेज होने लगी है. राममंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के बाद अब सभी दलें अपने-अपने हिंदू वोटरों को साधने में लगे हुए हैं.ऐसा माना जा रहा है कि सपा ने इसकी शुरूआत ब्राह्मण वोटरों को आकर्षित करने से की है. दरअसल, समाजवादी पार्टी ने भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची प्रतिमा लगाने का फैसला किया है. भगवान परशुराम को ब्राह्मण अपने आराध्य के रूप में मानते हैं.

Also Read: परिजनों ने जिसे मरा समझकर दफनाया वो जिंदा लौटा अपने घर, पुलिस के सामने अब खड़ी हुई यह चुनौती…
यूपी में 10 से 12 फीसदी ब्राह्मण वोटर

यूपी में 10 से 12 फीसदी ब्राह्मण वोटर हैं. वहीं प्रदेश में अभी तक कुल 6 ब्राहमण मुख्यमंत्री बन चुके हैं. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो एक अच्छे तादात में यूपी के ब्राह्मणों को बसपा का वोटर माना जाता है. चुनाव के दौरान बसपा ब्राह्मण, मुस्लिम व दलित तीनों वोटों पर निशाना साधती है. वहीं सपा ने भी अब प्रतिमा के जरिए ब्राह्मण वोटरों को अपने पाले में लाने की तैयारी तेज कर दी है.


मायावती ने सपा पर साधा निशाना…

सपा के द्वारा प्रतिमा बनवाने की बात बाहर निकलते ही सूबे की राजनीति गरमा गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा के ऊपर निशाना साधते हुए उन्हें अपने कार्यकाल की याद दिलाई है. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, उन्होंने कहा कि यदि SP सरकार को परशुराम की प्रतिमा लगानी ही थी तो अपने शासन काल के दौरान ही लगा देते. बसपा किसी भी मामले में सपा की तरह कहती नहीं है कर के भी दिखाती है. मायावती ने आगे दावा करते हुए कहा कि बसपा की सरकार बनने पर सपा की तुलना में परशुराम जी की भव्य मूर्ति लगाई जाएगी.

Posted By : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version