Agnipath Scheme Protest Live: ‘अग्निपथ’ पर उत्तर प्रदेश में जमकर बवाल, 14 जिलों में फैली विरोध की आग
Agnipath Scheme Protest UP Live Updates: अग्निपथ स्कीम को लेकर आज भी युवाओं का विरोध जारी है. उत्तर प्रदेश के 14 जिलों से हंगामे की खबरें सामने आ रही है. बलिया रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गयी. वहीं वाराणसी, अलीगढ़ और आगरा से भी विरोध की खबरे सामने आ रही हैं.
मुख्य बातें
Agnipath Scheme Protest UP Live Updates: अग्निपथ स्कीम को लेकर आज भी युवाओं का विरोध जारी है. उत्तर प्रदेश के 14 जिलों से हंगामे की खबरें सामने आ रही है. बलिया रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गयी. वहीं वाराणसी, अलीगढ़ और आगरा से भी विरोध की खबरे सामने आ रही हैं.
लाइव अपडेट
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर फ्लैग मार्च
अग्निपथ का जगह जगह पर हो रहे विरोध को देखते हुए आज गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ द्वारा रेलवे स्टेशन और स्टेशन परिसर में फ्लैग मार्च किया गया. जिससे हो रहे विरोध प्रदर्शन से यात्रियों में जो डर बना हुआ है वह कम हो सके बने. पुलिस ने यात्रियों को भरोसा दिलाया कि हम आपकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद हैं.
अलीगढ़ में भी प्रदर्शन
अग्निपथ योजना के विरोध में अलीगढ़ के टप्पल में प्रदर्शन हुआ. हाईवे पर जाम लगा दिया. पथराव भी हुआ. लोधा के खेरेश्वर चौराहे पर बड़ी संख्या में युवा एकत्रित हो गए, जिन्हें डीएम व एसएसपी ने समझाया, मगर युवा मान नहीं रहे. युवाओंं ने एक यूपी रोडवेज की बस में तोड़़फोड कर आग लगा दी.
Tweet
यूपी के 14 जिलों में हिंसा
अग्निपथ योजना को लेकर उत्तर प्रदेश में बवाल हो गया है. यूपी के कुल 14 जिलों से हिंसा की खबरें सामने आ रही है. बलिया, अलीगढ़, आगरा, मथुरा जैसे शहरों आगजनी और पथराव की हुई है.
मथुरा में भी बवाल
उत्तर प्रदेश के मथुरा में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवा सड़क पर उतर आए हैं. मथुरा में जमकर बवाल की खबरें समने आ रही हैं. मथुरा में हाइवे पर पथराव की खबरें भी सामने आ रही हैं.
जीआरपी के जवानों की छुट्टियां रद्द
अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए यूपी में जीआरपी के जवानों की छुट्टियां 23 जून तक रद्द कर दी गई है. उन्हें फौरन ड्यूटी पर लौटने को कहा गया. बताया जा रहा है कि विशेष परिस्थितियों में एडीजी रेलवे अवकाश स्वीकृत करेंगें.
वाराणसी में जमकर बवाल
सैन्य भर्ती की नई योजना अग्निपथ का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. अग्निपथ के विरोध में छात्रों ने कई जगहों पर ट्रेन में आगजनी और जम कर विरोध किया जा रहा है. आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. आज सैकड़ों युवाओं ने वाराणसी के केंट स्टेशन पर विरोध करना शुरू कर दिया है. छात्रों ने पुलिस के बेरिकेट को गिरा दिया उसके बाद कैंट स्टेशन पर खड़ी रोडवेज बस और प्राइवेट बस के शीशे तोड़ने लगे और केंट स्टेशन पर सड़को पर दुकान दारो को लाठियो से पीटने लगे.
Tweet
यूपी के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन
अग्निपथ स्कीम को लेकर आज भी युवाओं का विरोध जारी है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों से हंगामे की खबरें सामने आ रही है. यूपी के मथुरा, आगरा, जौनपुर से भी विरोध प्रदर्शन की खबरे सामने आ रही हैं.
वाराणसी में बवाल
वाराणसी में भी अग्निपथ पर बवाल हुआ. युवकों ने सवारी वाहनों के शीशे तोड़े. छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. रोडवेज के पास भी युवकों ने पत्थरबाजी की. बाहर से लगातार युवकों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. पुलिस बल उन्हें काबू करने के लिए तैनात है.
बलिया में अलर्ट मोड में पुलिस
बलिया के SP राजकरन नैय्यर ने कहा है कि जनपद बलिया में आज रेलवे ट्रैक और स्टेडियम में कुछ छात्रों के इकट्ठा होने की सूचना पर तत्काल सीनियर पुलिस ऑफिसर और मजिस्ट्रेट के द्वारा संवाद स्थापित करके छात्रों को वहां से अलग किया गया.
Tweet
वाराणसी में भी विरोध
इस योजना का पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. आज सैकड़ों युवाओं ने वाराणसी के केंट स्टेशन पर विरोध करना शुरू कर दिया है. आज सुबह वाराणसी कैंट स्टेशन के बहार सैकड़ों युवा पहुंचे और जमकर नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस बल कैंट स्टेशन पहुंचा और छात्रों को समझाने का प्रयास कर रहा है.
बलिया रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़
उत्तर प्रदेश के बलिया में 'अग्निपथ' पर बवाल शुक्रवार सुबह से ही शुरू हो गया है. युवकों ने बलिया-वाराणसी मेमू व बलिया-शाहगंज ट्रेन में तोड़फोड़ की है. प्लेटफार्म की दुकानों व निजी बस को भी तोड़ा. पुलिस, पुलिस चौकी, मालगोदाम, सड़कों पर भी पथराव हो रहा है. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में आज सुबह नई सैन्य भर्ती नीति, अग्निपथ के विरोध में भीड़ ने एक ट्रेन में तोड़फोड़ की.
रक्षा मंत्री ने की ये अपील
अग्निपथ को लेकर जारी बवाल के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने युवाओं से शांति बनाये रखने की अपील की है. राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने उम्र को लेकर निर्णय लिया है. इसका लाभ छात्र उठाएं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि अग्निपथ में युवाओं को बेहतर रोजगार देने की व्यवस्था है. अगर हम आर्मी में 4 में से 1 को लेंगे तो अन्य 3 लोग अगले 4 साल में नौकरी के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे.