अग्निवीर भर्ती के लिए कितने समय में करनी होगी दौड़ पूरी और कितने बीम लगाने पर मिलेंगे अंक, जानें सबकुछ
अगर इन सभी नियमों का आप सही से पालन करते हैं तो आप सेना में भर्ती होकर अग्निवीर जरूर बनेंगे. लेकिन अगर किसी भी नियम में चूक होती है तो आपके हाथ से अग्निवीर बनने का यह मौका निकल सकता है. हमारे साथ जानिए सेना भर्ती रैली में अग्निवीर भर्ती रैली के लिए जरूरी नियम और अहर्ताएं.
Agniveer Bharti latest Update: अगर आपको सेना में भर्ती होकर अग्निवीर बनना है तो सेना द्वारा कुछ कड़े नियम जारी किए गए हैं. अगर इन सभी नियमों का आप सही से पालन करते हैं तो आप सेना में भर्ती होकर अग्निवीर जरूर बनेंगे. लेकिन अगर किसी भी नियम में चूक होती है तो आपके हाथ से अग्निवीर बनने का यह मौका निकल सकता है. हमारे साथ जानिए सेना भर्ती रैली में अग्निवीर भर्ती रैली के लिए जरूरी नियम और अहर्ताएं.
भर्ती प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक चलेगी
आगरा में इस समय सेना भर्ती चल रही है. ऐसे में आगरा की कीठम झील के पास मौजूद आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. भर्ती प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू हो चुकी है और 10 अक्टूबर तक चलेगी. अब तक हजारों युवा अपनी किस्मत अग्निवीर भर्ती रैली में आजमा चुके हैं. कई लोगों को इसमें सफलता मिली व कई युवाओं को असफलता का मुंह देखना पड़ा. ऐसे में कई युवा अग्निवीर भर्ती की अहर्ताओं को पूरे नहीं कर पाए जिसकी वजह से उन्हें अपना यह मौका खोना पड़ा.
सेना भर्ती से पहले जान लें यह जरूरी नियम
सेना भर्ती रैली में चल रही अग्निवीर भर्ती के लिए प्रत्येक युवा को 5 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी. 5 मिनट 31 सेकंड में दौड़ पूरी करने वाले युवाओं को प्रथम ग्रुप और 5 मिनट 45 सेकंड में दौड़ पूरी करने वाले युवा द्वितीय ग्रुप में रखे जाएंगे. प्रथम ग्रुप वाले को 60 और द्वितीय ग्रुप वाले को 48 अंक मिलेंगे. वही प्रथम ग्रुप में शामिल युवा को 10 बीम लगानी होगी और इसके लिए उसे 40 अंक मिलेंगे. वहीं द्वितीय ग्रुप वाले युवा को 9 बीम लगाने पर 33 अंक मिलेंगे. इसके अलावा 8 बीम पर 27, 7 पर 21 और 6 बीम पर 16 अंक मिलेंगे.
अग्निवीर भर्ती रैली के लिए जरूरी दस्तावेज
शैक्षिक प्रमाणपत्र जैसे 10वीं या 12वीं पास सर्टिफिकेट
एनसीसी या आईटीआई या अन्य तकनीकी डिप्लोमा यदि हो
20 पासपोर्ट साइज की फोटो (जिसमें हेयर कट व सेविंग ठीक से हो)
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
धर्म प्रमाण पत्र
स्कूल का चरित्र प्रमाण पत्र
ग्राम प्रधान या सरपंच से जारी चरित्र प्रमाण पत्र
सिंगल बैंक खाता संख्या, पैन कार्ड और आधार कार्ड
खेल प्रमाण पत्र यदि हो
पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र
सरपंच या नगर सेवक द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत