Agniveer: भर्ती परीक्षा में फर्जी हवलदार गिरफ्तार, 50 हजार में नौकरी दिलाने का दे रहा था झांसा
आरोपी ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों के अभिभावकों को फंसाने के लिए सेना की वर्दी पहनी हुई थी. इसी वर्दी में वह अपनी कुछ अन्य फोटो भी दिखा रहा था, जिससे लोग भ्रमित हो गए और उसे असली फौजी मानने लगे.
Agra: आगरा के एकलव्य स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा करते हुए एक युवक पकड़ा गया है. पुलिस ने इस फर्जी हवलदार को आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर गिरफ्तार किया है. आरोपी हवलदार सेना की वर्दी पहने हुए था और अभ्यर्थियों से नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी कर रहा था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
आगरा के एकलव्य स्टेडियम में रविवार को अग्निवीर भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ. इसमें करीब 35000 से अधिक परीक्षार्थी आए हुए थे. वहीं इस परीक्षा में मयंक विमल पुत्र सोबरन सिंह सेना भर्ती परीक्षा स्थल के पास आर्मी की ड्रेस पहन कर घूम रहा था. वह लोगों से सेना में भर्ती करवाने के नाम पर करीब 50,000 रुपये की ठगी कर रहा था और पूरी गारंटी भी दे रहा था.
आरोपी ने भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों के अभिभावकों को फंसाने के लिए फौजी की वर्दी पहनी हुई थी. इसी वर्दी में वह अपनी कुछ अन्य फोटो भी दिखा रहा था, जिससे लोग भ्रमित हो गए और उसे असली फौजी मानने लगे.
फर्जी हवलदार लोगों को लिखित परीक्षा से लेकर नौकरी में जॉइनिंग कराने तक की जिम्मेदारी भी दे रहा था. इसके एवज में उसने पहली किस्त में लोगों से 50 हजार रुपये की मांग की. सेना को जब इसके बारे में जानकारी लगी तो, उन्होंने उस फर्जी हवलदार को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
डीसीपी शहर विकास कुमार ने बताया कि फर्जी हवलदार की सूचना मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में उसने अपना नाम थाना बाह निवासी मयंक विमल पुत्र सोबरन सिंह बताया है. आरोपी के पास से कई तस्वीरें मिली हैं, जिसमें वह सेना की वर्दी पहने हुए है. आर्मी के जैसा एक आईकार्ड कवर भी उसके पास मिला है. यह सब दिखाकर वह लोगों को भ्रमित कर रहा था. आरोपी ने अभ्यर्थियों से सेना में भर्ती कराने के नाम पर फर्जी तरीके से 50 हजार रुपये की भी मांग भी.