Agniveer Bharti 2022: आगरा और मुजफ्फरनगर के लिए आज यानी 20 सितंबर से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो रही है. ये भर्ती प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक चलेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेरठ क्षेत्र के 13 जिलों से अग्निवीर भर्ती के लिए 1 लाख 64 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा आगरा क्षेत्र के 12 जिलों से 1 लाख 75 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं. भर्ती प्रक्रिया को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं.
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में आज अग्निवीर भर्ती रैली होगी. रैली में करीब 300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा और जब तक भर्ती चलेगी तब तक आगरा मथुरा हाईवे पर वाहनों के लिए रूट डायवर्जन भी किया जाएगा. करीब 12 जिलों के पौने दो लाख युवाओं ने भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं रैली में फर्जी अभ्यर्थियों की धरपकड़ के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं.
इसके अलावा मुजफ्फरनगर में भर्ती रैली के दौरान आज गौतमबुद्धनगर जिले के युवाओं की भर्ती होनी है. भर्ती रैली जिले के चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में गौतमबुद्धनगर, जेवर और दादरी तहसील के युवा शामिल होंगे. इसके बाद कल यानी 21 सितंबर को हापुड़ जिले के हापुड़, धौलाना और गढ़मुक्तेश्वर तहसील के युवाओं की भर्ती रैली होगी.
आगरा में अग्निवीर भर्ती रैली के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन भी किया है. क्योंकि कॉलेज पर भर्ती रैली प्रक्रिया चलने तक युवाओं की काफी भीड़ उमड़ेगी. ऐसे में एसपी विकास कुमार ने बताया कि आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के पास मथुरा से आगरा की तरफ 2 किलोमीटर तक हाईवे की एक लाइन बंद रहेगी और कॉलेज के पहले कट से वाहनों को दूसरी लेन पर डायवर्ट कर दिया जाएगा. एक लाइन से ही दोनों तरफ के वाहनों को निकाला जाएगा उसके बाद वाहन मथुरा की लेन पर भेज दिए जाएंगे. वहीं उन्होंने बताया कि रैपुरा जाट और सिकंदरा की तरफ से बाहरी वाहनों को भी डाइवर्ट किया जाएगा जिससे जाम की समस्या पैदा ना हो.