Agniveer: अग्निवीर योजना में यूपी-उत्तराखंड से 5.60 लाख आवेदन

अग्निवीर योजना के तहत होनेवाली थल सेना भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सेना भर्ती मुख्यालय लखनऊ के अंतर्गत आने वाले सेना भर्ती कार्यालय (ARO) पिथौरागढ़, मेरठ और आगरा में ऑनलाइन पंजीकरण 03 अगस्त 2022 को बंद हो चुका है. दोनों प्रदेश में क्रमश: 4.52 लाख और 1.08 लाख से अधिक आवेदन हुये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2022 5:40 PM

अग्निपथ पर बढ़े अग्निवीरों के कदम, रिकार्ड तोड़ आवेदन lPrabhat Khabar UP

Lucknow: अग्निवीर योजना का जितना अधिक विरोध हुआ था, उससे कहीं ज्यादा युवा इस योजना का फायदा लेने के लिये उत्सुक दिख रहे हैं. यूपी में बरेली से 1,13,041, मेरठ से 1,64,143 और आगरा से 1,75,218 आवेदन हुये हैं. इसी तरह उत्तराखंड के अल्मोड़ा से 30,684, लैंसडाउन से 63,360 और पिथौरागढ़ से 14,862 आवेदन हुये हैं. उत्तर प्रदेश में 6 और उत्तराखंड में 3 ARO हैं. अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version