नए साल के लिए आगरा-मथुरा तैयार, 25 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद, बांके बिहारी मंदिर में खास इंतजाम…
Agra-Mathura: कोविड महामारी से पहले आगरा में स्थित होटलों में इन हाउस गेस्ट और आउटहाउस गेस्ट के लिए व्यवस्था की जाती थी. शहर के तमाम लोग भी अपने नए साल का जश्न इन होटल में मनाते थे. लेकिन, महामारी के बाद से कोरोना गाइडलाइन के चलते जिले के सभी होटल अब इन हाउस गेस्ट पार्टी पर ही जोर देते हैं.
Agra-Mathura: ताजनगरी आगरा और धर्म नगरी मथुरा में नए साल के सेलिब्रेशन के लिए अधिकतर होटल फुल हो चुके हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगरा में ताजमहल का दीदार करने के लिए एक लाख से अधिक टूरिस्ट पहुंच सकते हैं. वहीं मथुरा वृंदावन में बांके बिहारी और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए करीब 25 लाख से अधिक पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है. इसके लिए आगरा और मथुरा के जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियां कर रखी हैं.
आज और कल के लिए होटल फुल
नए साल के स्वागत के लिए ताजनगरी के थ्री और फाइव स्टार होटल की बुकिंग फुल हो चुकी है. सभी होटल्स में 60 प्रतिशत भारतीय और 40 प्रतिशत विदेशी पर्यटकों ने बुकिंग करा ली है. ऐसे में अधिकतर होटलों में रूफटॉप पर नए साल के लिए स्पेशल पार्टी की व्यवस्था की गई है. आगरा में करीब 18 फाइव स्टार और थ्री स्टार होटल हैं. इन सभी होटल के रूम आज साल के अंतिम दिन और कल नए साल के पहले दिन के लिए बुक हो चुके हैं.
कई पर्यटकों को लौटना पड़ा वापस
ताजनगरी के होटल में अगर कमरों की बात की जाए तो कुल मिलाकर सभी में 1800 कमरे हैं और अधिकतर होटल के कमरे बुक हो चुके हैं. ऐसे में आगरा में आने वाले अन्य पर्यटकों को वापस लौटना पड़ रहा है. इस बार आगरा में नए साल पर पर्यटकों का काफी अच्छा रुझान दिखाई दे रहा है. आपको बता दें कोविड महामारी से पहले आगरा में स्थित होटलों में इन हाउस गेस्ट और आउटहाउस गेस्ट के लिए व्यवस्था की जाती थी. शहर के तमाम लोग भी अपने नए साल का जश्न इन होटल में मनाते थे. लेकिन, महामारी के बाद से कोरोना गाइडलाइन के चलते जिले के सभी होटल अब इन हाउस गेस्ट पार्टी पर ही जोर देते हैं.
मथुरा में 25 लाख लोगों के आने की उम्मीद
ताजनगरी के अलावा मथुरा वृंदावन में भी इस बार 25 लाख से अधिक भक्तों के आने की उम्मीद है. नए साल पर सेलिब्रेशन और बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक मथुरा वृंदावन पहुंच रहे हैं. ऐसे में धर्म नगरी के होटल और गेस्ट हाउस भी पूरी तरह से फूल हो चुके हैं. मथुरा में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के अधिकतर होटल 28 दिसंबर से ही बुक हो चुके हैं. और कई होटल की तो 2 जनवरी तक के लिए बुकिंग हो चुकी है.
500 से ज्यादा होटल और गेस्ट हाउस फुल
नए साल का स्वागत करने के लिए जहां कुछ लोग होटल व टूरिस्ट प्लेस पर जाकर सेलिब्रेशन करते हैं. वहीं लाखों लोग ऐसे भी हैं जो अपने आराध्य के दर्शन कर नए साल का आगाज करते हैं. ऐसे में तीर्थ स्थल होने के कारण मथुरा वृंदावन में होटल और गेस्ट हाउस की काफी अच्छी संख्या है. मथुरा वृंदावन होटल एसोसिएशन के अनुसार जिले में करीब 500 से ज्यादा होटल और गेस्ट हाउस हैं. इसके साथ ही तमाम धर्मशालाएं भी हैं जो कई ट्रस्ट द्वारा बनाई गई हैं. जिले के सभी होटल, धर्मशालाएं और गेस्ट हाउस अधिकतर फुल हो चुके हैं.
Also Read: New Year 2023: यूपी में नए साल के जश्न में कानून से खिलवाड़ पड़ेगा महंगा, पुलिस इस तरह रखेगी पैनी नजर…
कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
आगरा और मथुरा में नए साल के सेलिब्रेशन को आने वाले पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने काफी तैयारियां की है. महामारी की आशंका की वजह से कोविड प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा जा रहा है. आगरा के प्रमुख स्मारकों और होटल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का जिला प्रशासन ने निर्देश दे दिया है. विदेश से आने वाले पर्यटकों की स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं स्वास्थ विभाग लगातार उनके ऊपर नजर रखा है. क्योंकि आगरा में अभी तक 2 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है जिसमें एक भारतीय और एक विदेशी व्यक्ति है.
बांके बिहारी मंदिर में भीड़ नियंत्रण को लेकर इंतजाम
मथुरा-वृंदावन में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना के चलते जिला प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के सख्त निर्देश दिए हैं. मथुरा के सभी मंदिरों में सामाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग करने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही बांके बिहारी मंदिर में पहुंचने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार तैयारियों का जायजा लेते नजर आ रहा है.
2021 में 18 लाख श्रद्धालु आए थे धर्म नगरी
पिछले साल ब्रज क्षेत्र में पहुंचे श्रद्धालुओं के आंकड़े पर्यटन विभाग ने जारी किए थे. इसके अनुसार दिसंबर 2021 में 18 लाख श्रद्धालु मथुरा वृंदावन आए थे. इस साल यह आंकड़ा करीब 25 लाख तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं कोरोना जब 2020 में अपने चरम पर था. उस समय भी करीब 91,26,481 श्रद्धालु मथुरा पहुंचे थे जिसमें 23,481 विदेशी श्रद्धालु थे.