Loading election data...

Agra BAMS Copy: बीएएमएस कॉपी मामले में एक डॉक्टर गिरफ्तार, छात्र नेता की तलाश, कॉल डिटेल की हो रही जांच

डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (Agra University) की बीएएमएस परीक्षा की कापियां परीक्षा केंद्र से लाते समय गायब हो गयी थी. इस मामले में आगरा यूनिवर्सिटी की लापरवाही सामने आयी थी. एक ऑटो चालक को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कॉपी पहुंचाने की जिम्मेदारी दी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2022 9:26 AM

Agra: डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (Dr BR Ambedkar University) की बीएएमएस (BAMS) परीक्षा की कॉपी बदलने के मामले में हरीपर्वत थाने की पुलिस ने एक डॉक्टर को हिरासत में लिया है. जबकि एक छात्र नेता राहुल पराशर इस इस मामले में नाम सामने आने के बाद से फरार है. डॉ. अतुल यादव को पुलिस ने दिल्ली से हिरासत में लिया है.

आगरा यूनिवर्सिटी (Agra University) की बीएएमएस (BAMS) परीक्षा की कापियों के दो बंडल गायब होने के मामले में पुलिस ने ऑटो चालक देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद यह कापियां बरामद हो गयी थीं. इसी दौरान डॉ. अतुल यादव का नाम भी सामने आया. वह परीक्षा में पास कराने का ठेका लेता था. उसे भी पुलिस ने दिल्ली से हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.

Also Read: Agra BAMS Copy : बीएएमएस परीक्षा कॉपी लीक की एसटीएफ करेगी जांच, सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त

डॉ. अतुल यादव और ऑटो चालक देवेंद्र से पूछताछ में पुलिस को एक छात्र नेता राहुल पराशर की भी इस मामले में संलिप्त होने की जानकारी मिली थी. पता चला था कि वह छात्र नेता था, उसकी कई कर्मचारियों से अच्छी पटती थी. राहुल का मथुरा में अपना कॉलेज भी है. इसी का फायदा उठाकर वह परीक्षा में पास कराने का ठेका लेने लगा.

पुलिस राहुल पराशर की तलाश कर रही है. इसके अलावा डॉ. अतुल यादव और राहुल की कॉल डिटेल को खंगालने में पुलिस को कई अन्य संदिग्ध लोगों के नाम मिले हैं. इन संदिग्ध लोगों की भी इस रैकेट में शामिल होने की संभावना है. एसपी सिटी विकास कुमार के अनुसार फरार छात्र नेता की तलाश में छापेमारी हो रही है. कर्मचारियों से भी पूछताछ हो रही है.

Also Read: Agra News: परीक्षा की कॉपियों को रास्ते में ही बदल देता था ऑटो चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Next Article

Exit mobile version