Agra BAMS Copy : बीएएमएस परीक्षा कॉपी लीक की एसटीएफ करेगी जांच, सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा विश्वविद्यालय की बीएएमएस परीक्षा की कापियां गायब होने के मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने पूरे मामले की जांच एसटीएफ से कराने के निर्देश दिये हैं. आगरा विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले में लीपापोती में जुटा था.
Agra: ताजनगरी के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएएमएस (BAMS) की परीक्षा कापियां गायब होने के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच एसटीएफ (STF) को सौंपी है. सीएम के आदेश के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में खलबली मच गई है.
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (Dr. BR Ambedkar University Agra) प्रशासन ने परीक्षा कॉपियों को ले जाने के लिए एक ड्राइवर को प्राइवेट तौर पर रख लिया था. जो कि विश्वविद्यालय की कॉपियों को एक वाहन से विश्वविद्यालय तक ले जाया करता था. कुछ दिन पहले उस ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, क्योंकि ऑटो से बीएएमएस की परीक्षा की कुछ कॉपियां गायब थी. इस मामले में विश्वविद्यालय के कई कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई थी.
पुलिस की जांच पड़ताल में यह पुष्टि हुई कि बीएएमएस की दो बंडल कॉपियां ऑटो से गायब हो गई हैं. यह भी पता चला कि फर्जी मार्कशीट देने के मामले में जेल गए आरोपी देवेंद्र सिंह को विश्वविद्यालय ने कॉपी लाने का काम दिया गया था. जिसके बाद बीएएमएस की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. इस पूरे मामले पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने भी नाराजगी जतायी थी.
यह है मामला
आगरा विश्वविद्यालय प्रशासन को बीएएमएस परीक्षा की कापियां गायब होने की जानकारी मिली थी. इसकी जानकारी प्रशासन ने पुलिस की तो पता चला कि कापियां लाने के लिये विश्वविद्यालय प्रशासन ने जिस टेंपो चालक देवेंद्र सिंह को नौकरी पर रखा था, उसी ने सब गड़बड़ी की है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. बताया जा रहा है कि देवेंद्र सेंट जोंस कालेज से कापियां लेकर छलेसर कैंपस या आगरा विश्वविद्यालय जाने के जगह मोती कटरा गया था. यहां कुछ देर रुकने के बाद वह विश्वविद्यालय पहुंचा था. इसी दौरान कापियों के बंडल गायब हुये थे.