15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी नेता ने जिंदा ही चांदी व्यापारी का सिर धड़ से किया था अलग, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

गुरुवार की रात को आगरा में चांदी व्यापारी नवीन वर्मा की हत्या कर दी गई थी. नवीन वर्मा की हत्या भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष टिंकू भार्गव और उसके दोस्त ने की थी. वहीं शुक्रवार सुबह तड़के जब टिंकू भार्गव और उसका दोस्त नवीन वर्मा के धड़ और सिर को ठिकाने लगाने जा रहे थे.

Agra News: ताजनगरी में चांदी व्यापारी की हत्या के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि चांदी व्यापारी को बीजेपी नेता ने जिंदा ही गला काट कर मार दिया था. इससे पहले टिंकू ने पुलिस को बताया था कि व्यापारी को पहले गोली मारी और उसके बाद उसका गला काट दिया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि चांदी व्यापारी को गोली नहीं लगी बल्कि उसकी गला काटकर हत्या की गई है.

गुरुवार की रात को आगरा में चांदी व्यापारी नवीन वर्मा की हत्या कर दी गई थी. नवीन वर्मा की हत्या भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष टिंकू भार्गव और उसके दोस्त ने की थी. वहीं शुक्रवार सुबह तड़के जब टिंकू भार्गव और उसका दोस्त नवीन वर्मा के धड़ और सिर को ठिकाने लगाने जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. इसके बाद मृतक नवीन वर्मा का पोस्टमार्टम कराया गया.

पुलिस की पूछताछ में टिंकू भार्गव ने बताया था कि नवीन को उसने पहले सिर में गोली मारी और उसके बाद उसका सिर धड़ से अलग कर दिया था. इसके बाद उसे जंगल में ठिकाने लगाने जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने टिंकू को शव के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस ने जब नवीन वर्मा का पोस्टमार्टम कराया तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो सच सामने आया उसमें जानकारी मिली की नवीन वर्मा के शरीर पर कहीं भी गोली का निशान नहीं था. बल्कि टिंकू भार्गव ने जब नवीन वर्मा का सिर काटा उस समय वह जिंदा था और सिर धड़ से अलग करने पर ही नवीन वर्मा की मौत हुई.

पुलिस को पूछताछ पर टिंकू वर्मा ने बताया था कि वह नवीन की हत्या कर उसका शव ठिकाने लगाने के लिए अपने दोस्त की कार मांग कर लाया था. कार पर फर्जी नंबर की प्लेट लगाने के लिए उसने प्रतापपुरा से एक नंबर प्लेट खरीदी और अपना मोबाइल पावर हाउस पर ही बंद कर दिया. जब वह हाईवे पर पहुंचा तो उसने नवीन का मोबाइल भी बंद कर दिया. इस दौरान टिंकू का दोस्त अनिल कार चला रहा था और आगे की सीट पर नवीन बैठा हुआ था. तभी पीछे से टिंकू ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से नवीन के सिर पर गोली चलाई लेकिन गोली नवीन के नहीं लगी. इसके बाद अनिल घबरा गया और पूछने लगा कर यह तुम क्या कर रहे हो. इस दौरान टिंकू ने अनिल से कहा कि अब तू भी मेरे साथ इस हत्या की वारदात में शामिल हो गया है. अगर तू मेरा साथ नहीं देगा तो तुझे भी फसा दूंगा. जिसके बाद चलती कार में ही टिंकू ने मीट काटने वाले चाकू से नवीन के बाल पकड़कर उसका गला काट दिया और पहचान छुपाने के लिए नवीन के कपड़े भी उतार दिए. टिंकू ने बताया कि वह नवीन के धड़ को सिकंदरा और सिर को मथुरा में फेंकने की फिराक में था.

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें