Agra: धर्मशाला हादसे के बाद मलबा हटाने के लिए प्रशासन लेगा सेना की मदद, एक्सपर्ट की सलाह के बाद होगा डेमोलिशन
धर्मशाला हादसे में जमींदोज हुए मकान के मलबे को हटाने के लिए जिला प्रशासन अब सेना की भी मदद लेगा. जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले के लिए एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें चीफ इंजीनियर एडीए, मेट्रो के अधिकारी और सेना के जवानों की मदद लेकर जमींदोज हुए मकानों को तोड़ने और मलबे को हटाने का काम किया जाएगा.
Agra News: आगरा के सिटी स्टेशन रोड पर हुए धर्मशाला हादसे में जमींदोज हुए मकान के मलबे को हटाने के लिए जिला प्रशासन अब सेना की भी मदद लेगा. जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले के लिए एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें चीफ इंजीनियर एडीए, मेट्रो के अधिकारी और सेना के जवानों की मदद लेकर जमींदोज हुए मकानों को तोड़ने और मलबे को हटाने का काम किया जाएगा.
हादसे में चार साल की बच्ची ने तोड़ा दम
आगरा के सिटी स्टेशन रोड पर 26 जनवरी को करीब 6 मकान जमींदोज हो गए. इस घटना में एक 4 साल की बच्ची की मौत हो गई. इसके बाद इस मामले में संलिप्त आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी कर लिया गया है. वहीं, अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जो मकान जमींदोज हुए हैं. उनके मलबे को हटाने और उन मकानों को क्षतिग्रस्त करना प्रशासन के लिए बड़ा सबब होगा.
पूरे मामले में एक्सपर्ट की राय ली जा रही
आगरा के एडीएम सिटी अंजनी सिंह ने बताया कि, घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त मकान हटाने का काम काफी खतरनाक है. अगर कुछ भी चूक हुई तो मिट्टी गिर सकती है और पीछे जो मकान मौजूद है वह भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं. ऐसे में इस पूरे मामले में एक्सपर्ट की राय ली जा रही है, जिसमें एडीए के चीफ इंजीनियर, मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन के अधिकारी और मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारियों से सलाह ली गई है.
जल्द शुरू होगा डेमोलिशन का कार्य
बताया गया है कि पहले घटनास्थल वाली जगह पर मिट्टी भरकर एक बेस बनाया जाएगा. इसके बाद हमारे लोग ऊपर पहुंचेंगे और क्षतिग्रस्त मकानों को तोड़कर हटाएंगे. एडीएम सिटी ने बताया कि आज यहां पर मिट्टी हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा और कोशिश की जा रही है कि रात भर पूरा बेस बना लिया जाएगा, जिसके बाद डेमोलिशन का काम भी जल्द शुरू होगा.
Also Read: Agra: मकान हादसे के पीड़ित परिवार को मुआवजा देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री, बोले- चेक लेना है तो लो….
आपको बता दें, इस पूरे मामले में क्षतिग्रस्त हुए मकानों में रहने वाले लोगों के अलावा अन्य करीब 30 से 40 मकानों के निवासियों को यहां से विस्थापित कर दिया है. ऐसे में जल्द ही प्रशासन डिमोलिशन की कार्रवाई शुरू करेगा, ताकि फिर से यथास्थिति बनाकर लोग अपने घर पहुंच सकें.
रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत