Agra Crime: रुपये देने के बहाने दोस्त को घर पर बुलाया, फिर मारी गोली…जानें क्या है पूरा मामला…

पीड़ित अर्जुन चौहान ने बताया कि जब वह अरविंद के घर पहुंचा तो उसने कोई भी बात किए बिना उसके पैर में गोली मार दी. गोली सीधे पैर की जांघ में लगी और वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया. इसके बाद आरोपी अरविंद मौके से फरार हो गया. पीड़ित अर्जुन चौहान किसी तरह अपने दोपहिया वाहन से थाना एत्माद्दौला पहुंचा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2023 10:35 PM
an image

Agra: थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में दोस्त ने अपने दोस्त को रुपये के लेनदेन के चलते गोली मार दी. गोली दोस्त की जांघ में लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गया. किसी तरह थाना पहुंचकर उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई और भर्ती कराया. मामले में पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Also Read: Mathura Crime: छेड़खानी की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, तीन घायल, एक आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार…

थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के कृष्णा पैराडाइस, कालिंदी बिहार में रहने वाले अर्जुन चौहान ने करीब दो महीने पहले अपने दोस्त अरविंद को 50 हजार रुपये उधार दिए थे. गुरुवार शाम अरविंद ने अपने दोस्त अर्जुन चौहान को फोन किया और रुपये ले जाने की बात कही. अर्जुन कुछ देर बाद अरविंद के घर पर पहुंच गया.

पीड़ित अर्जुन चौहान ने बताया कि जब वह अरविंद के घर पहुंचा तो उसने कोई भी बात किए बिना उसके पैर में गोली मार दी. गोली सीधे पैर की जांघ में लगी और वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया. इसके बाद आरोपी अरविंद मौके से फरार हो गया. पीड़ित अर्जुन चौहान किसी तरह अपने दोपहिया वाहन से थाना एत्माद्दौला पहुंचा. वहां से पुलिस उसे मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले आई, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

अर्जुन चौहान ने बताया कि अरविंद सोने का अवैध कारोबार भी करता है. इसके बारे में उसने कई लोगों को बता दिया था. इसकी वजह से अरिवंद उससे रंजिश रखने लगा और आज धोखे से बुलाकर गोली मार दी.

ट्रांस यमुना थाना प्रभारी अवधेश गौतम का कहना है कि रुपये के लेनदेन के चलते एक युवक को दूसरे युवक ने गोली मार दी है. ऐसे में उसका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. इस पूरे मामले में पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version