कोल्ड ड्रिंक पिलाकर युवती से किया दुष्कर्म, वीडियो बनाई, मामला थाने पहुंचा तो सीमा विवाद में उलझी पुलिस
आगरा में एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. आरोपी युवक इसके बाद लगातार छह महीने तक युवती को ब्लैकमेल करता रहा. फिलहाल, मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने भी युवती को इधर-उधर के चक्कर लगवाने शुरू कर दिए.
Agra News: ताजनगरी में एक युवक ने दोस्त की पैथोलॉजी पर एक युवती को बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. इसके बाद युवक लगातार छह महीने तक युवती को ब्लैकमेल करता रहा, और शादी के लिए झांसा देता रहा. जब युवक ने युवती से शादी के लिए मना कर दिया, तो उसने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस अब युवती को खूब इधर-उधर के चक्कर लगा रही है, लेकिन कोई मामला दर्ज करने को तैयार नहीं है.
कोल्ड ड्रिंक में पिलाया नशीला पदार्थ
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला थाना खंदौली क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली एक युवती की मुलाकात 2 वर्ष पहले पैथोलॉजी में काम करने वाले एक युवक से हुई. इस दौरान युवक ने कई बार युवती की कई काम में मदद की, जिसके बाद युवती को युवक पर विश्वास हो गया. वहीं युवती ने आरोप लगाया कि 6 महीने पहले युवक उसे यमुनापार की एक पैथोलॉजी में ले गया था. वहां पर उसने उसे कोल्ड ड्रिंक दी जिसे पीते ही वह बेहोश हो गई. जिसके बाद युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसके आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए.
वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल
युवती जब होश में आई तो उसने अपनी हालत देख, पूरा मामला समझ गई. जब उसने युवक की शिकायत पुलिस में करने की बात कही तो युवक ने उसे डरा दिया और कहा कि अगर तुमने पुलिस में शिकायत की तो में तुम्हारे वीडियो वायरल कर दूंगा. वहीं युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि युवक उसे लंबे समय से शादी का झांसा दे रहा था.
Also Read: Agra News: चैत्र नवरात्र पर फिर सक्रिय हुआ एंटी रोमियो स्क्वॉड, पुलिस अधिकारियों ने भी लगायी गश्त
थाने के चक्कर लगाने के चक्कर में नहीं दर्ज हुआ मामला
युवक द्वारा दुष्कर्म करने के बाद युवती ने जब थाने में शिकायत दर्ज करने की कोशिश की तो पुलिस ने युवती को सीमा विवाद में उलझा दिया और दो थानों के चक्कर लगवा दिए. युवती खंदौली क्षेत्र की रहने वाली है और जब वह थाना खंदौली में शिकायत करने पहुंची, तो पुलिस ने पीड़ित युवती से कहा कि तुम्हारे साथ जो घटना घटित हुई है. वह थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के अंतर्गत है. ऐसे में तुम शिकायत दर्ज कराने थाना एत्माद्दौला जाओ, लेकिन युवती का आरोप है कि ना तो उसकी सुनवाई एत्माद्दौला थाने में हो रही है और ना ही खंदौली थाने में कोई कुछ सुनने को तैयार है.
रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत