Loading election data...

आगरा की बेटी वसुंधरा का भारतीय सेना में ऑफिसर के पद पर देश में पहली रैंक पर चयन, जानें सक्सेस का राज

वसुंधरा ने एसएससीडब्ल्यू टेक(शॉट सर्विस कमीशन वूमेन) में ऑल इंडिया में पहली रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. बेटी के भारतीय सेना में चयनित होने के बाद घरवालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. घरवाले और परिजन व आसपास के लोग सभी बेटी को बधाई दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2022 7:08 PM
an image

Agra News: ताजनगरी आगरा की बेटी वसुंधरा का भारतीय सेना में ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है. इस बेटी की वजह से आगरा जिले का नाम रोशन हुआ है. वसुंधरा ने एसएससीडब्ल्यू टेक(शॉट सर्विस कमीशन वूमेन) में ऑल इंडिया में पहली रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. बेटी के भारतीय सेना में चयनित होने के बाद घरवालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. घरवाले और परिजन व आसपास के लोग सभी बेटी को बधाई दे रहे हैं.

जिले की ओल्ड ईदगाह कॉलोनी के रहने वाले अनिल चाहर ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई धौलपुर के मिलिट्री स्कूल से की है और उनके कई साथी सेना में अपनी सेवा दे रहे हैं. ऐसे में उनका भी सपना था कि वह अपनी बेटी को सेना में भर्ती कराएं और एक ऑफिसर बनाएं. इसलिए वह शुरू से ही अपनी बेटी को लगातार सेना में जाने के लिए प्रेरित करते रहते थे. उन्होंने बताया कि अपनी बेटी को हमेशा सही दिशा निर्देश देते थे. और उनकी बेटी को उन्होंने दयालबाग एजुकेशन इंस्टीट्यूट और द सेना अभ्यास एजुकेशन सेंटर में भर्ती कराया जहां से उनकी बेटी को और अच्छे दिशा निर्देश मिलते रहे. डीईआई इंजीनियरिंग संस्था के डीन एके सक्सेना ने उनकी बेटी को हर मोर्चे पर मार्गदर्शक बन कर रास्ता दिखाया.

अनिल चाहर ने बताया कि उनकी बेटी वसुंधरा को रिटायर्ड ब्रिगेडियर मनोज शर्मा ने फिजिकली और मेंटली परिपक्व बनाया और एक पौधे की तरह सींचा. उनकी बेटी ने बिना किसी गैप के नियमित तौर पर रोजाना घंटों पढ़ाई की और रोजाना 5 किलोमीटर दौड़ लगाने के साथ शारीरिक व्यायाम भी किया. उनकी बेटी शिक्षा से जुड़े हुए तमाम ब्लॉग और चैनल के माध्यम से भी पढ़ाई करती थी. और उसी मेहनत का यह नतीजा है कि आज उनका सपना साकार हुआ और उनकी बेटी आर्मी में ऑफिसर के पद पर सिलेक्ट हो गई. रिटायर्ड ब्रिगेडियर मनोज शर्मा का कहना था कि वसुंधरा में शुरू से ही भारतीय सेना में काम करने का जज्बा दिखाई देता था. जो मैंने वसुंधरा को सिखाया उसमें उसने कोई भी कमी नहीं छोड़ी. वह लगातार अपनी मेहनत और तैयारी में पूरी जद्दोजहद से लगी हुई थी जिसका परिणाम आज आपके सामने है.

Also Read: Good News: आगरा के सभी सिनेमा हॉल में मात्र 75 रुपए में देखें कोई भी मनपसंद फिल्म, ऑफर सिर्फ आज के लिए…

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Exit mobile version