Agra News: ग्रीन गैस की पाइप लाइन में आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
आगरा के नगला बूढ़ी क्षेत्र में सोमवार सुबह ग्रीन गैस की पाइप लाइन में आग लगने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना दमकल विभाग को दी.
Agra News: थाना न्यू आगरा के नगला बूढ़ी क्षेत्र में सोमवार सुबह जब लोग अपने काम में व्यस्त थे, उस समय ग्रीन गैस की पाइप लाइन में आग लगने से हड़कंप मच गया. पाइप लाइन के पास स्तिथ दुकानदार इस समय दहशत आ गए, जिसके बाद आग बुझाने की हर संभव कोशिश की गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना दमकल विभाग को दी.
ग्रीन गैस की पाइप लाइन में लगी आग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नगला बूढ़ी में नाले के बगल से निकल रही ग्रीन गैस की पाइप लाइन में आग लग गई. जिससे आसपास में दुकान करने वाले लोग दहशत में हैं. दरअसल, यह पाइप लाइन कई दुकानों के सामने से होकर गुजर रही है. जिसमें आग लगी तो दुकानदारों को डर सताने लगा. आग लगने के कारण मौके पर हर आदमी आग को अपने तरीके से बुझाने में जुट गया.
आग पर काबू पाने में जुटे स्थानीय लोग
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और क्षेत्रीय लोगों के साथ आग बुझाने में जुट गई. आग इतनी भयंकर है कि नाले के ऊपर रखे हुए पत्थरों के बीच में से लपटें निकल रही हैं. साथ ही करीब 20 से 30 मीटर के पूरे नाले में आग ही आग दिखाई दे रही है. नगला के लोग पानी से आग को बुझाने में लगे हैं, लेकिन उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हो रही. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी है. लेकिन खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची थी. लोग अलग-अलग तरह से अब आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं.
पहले भी कई जगह सामने आ चुकी हैं यह घटना
ग्रीन गैस की पाइप लाइन में आग लगने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जिले में कई बार ग्रीन गैस की पाइप लाइन में आग लग चुकी है. जिससे कई बार बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. हालांकि क्षेत्रीय लोग और फायर ब्रिगेड की सतर्कता के चलते कई इलाकों में आग पर काबू पाया गया था, लेकिन जगह-जगह ग्रीन गैस की पाइप लाइन में लग रही आग से यह अंदेशा भी लगाया जा रहा है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत