12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: आगरा आने वाले पर्यटकों के लिए जरूरी खबर, 11 और 12 फरवरी को पूरे दिन बंद रहेगा ताजमहल, ये है कारण

Agra News: जी-20 के प्रतिनिधियों के दौरे के लिए 11 फरवरी को आगरा किला और 12 फरवरी को ताजमहल आम पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. सूर्योदय से सूर्यास्त तक लोगों की एंट्री बंद रहेगी. यह पहली बार है जब दोनों स्मारक पूरे दिन बंद रहेंगे.

Agra News: आगरा में पहली बार ऐसा होगा कि ताजमहल और आगरा किला पूरे दिन के लिए बंद रहेंगे. इस दौरान पर्यटकों को मायूस होना पड़ेगा. दरअसल, G-20 के प्रतिनिधियों के दौरे के लिए 11 फरवरी को आगरा किला और 12 फरवरी को ताजमहल आम पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. सूर्योदय से सूर्यास्त तक लोगों की एंट्री बंद रहेगी. इससे पहले बताया था कि 12 फरवरी को दोनों स्मारक बंद रहेंगे.

11 फरवरी को आगरा किला और 12 फरवरी को ताजमहल रहेगा बंद

दरअसल, फरवरी महीने में 10 मार्च की रात तक, जी-20 देशों के प्रतिनिधि आगरा आ जाएंगे. जोकि यहां कई महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होंगे. साथ ही आगरा किला, ताजमहल और एत्माद्दौला स्मारक का दीदार करेंगे. इस दौरान आगरा किला, ताजमहल आम पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. अधीक्षण पुरातत्वविद डॉक्टर राजकुमार पटेल ने बताया कि, पहले 12 फरवरी को दोनों स्मारक बंद करने की सूचना जारी की गई थी, लेकिन अब नई सूचना के अनुसार 11 फरवरी को आगरा किला और 12 फरवरी को ताजमहल सूर्योदय से सूर्यास्त के लिए बंद रहेगा.

12 फरवरी को ताजमहल का विजिट करेगा डेलिगेशन

12 फरवरी को रविवार होने से पूरे दिन ताजमहल और आगरा किला को बंद रखे जाने से पर्यटकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए पर्यटन संस्थाएं विरोध जता रही थीं. अब 11 फरवरी को बैठक के साथ ही जी-20 के प्रतिनिधि आगरा किला की विजिट करेंगे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, ताजमहल की विजिट 12 फरवरी को ही होगी.

पहली बार पूरे दिन बंद रहेगा स्मारक

आपको बता दें कि, इससे पूर्व राष्ट्राध्यक्षों की विजिट के दौरान एक निर्धारित समय के लिए ही स्मारक बंद किए जाते रहे हैं. पूरे दिन कभी स्मारक बंद नहीं किए गए हैं. यह पहली बार है जब पूरे दिन स्मारक बंद रहेंगे. जी20 देश के प्रतिनिधिमंडल का ताजनगरी में पारंपरिक अंदाज में स्वागत होगा. गिद्दा और डांडिया नृत्य के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम से भी उनकी आवभगत की जाएगी. खेरिया एयरपोर्ट पर उतरते ही शहनाई की मधुर धुन उन्हें भारतीय परंपरा से अभिभूत करेगी.

Also Read: UP News: आगरा में जी-20 की तैयारियां तेज,
डीएम ने सामाजिक संस्थाओं व जनप्रतिनिधि से मांगे सुझाव

ताजमहल नहीं तो इनका करें दीदार

दरअसल, 11 और 12 फरवरी को ताजमहल का आगरा किला बंद होने के चलते तमाम पर्यटक मायूस हो सकते हैं, क्योंकि 11 फरवरी को शनिवार और 12 फरवरी को रविवार है. दोनों ही दिन आगरा में पर्यटकों की संख्या काफी मात्रा में रहती है. तो अगर आप ताजमहल और आगरा किला का दीदार करने आ रहे हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा और भी कई स्मारक आगरा में ऐसे हैं, जिनका आप दीदार कर सकते हैं. जिसमें सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी, चीनी का रोजा, मेहताब बाग आदि स्मारक मौजूद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें