Agra News: कैलाश मंदिर मेले को लेकर यातायात पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन, बाहर निकलने से पहले पढ़ें
आगरा दिल्ली हाईवे पर स्थित गुरुद्वारे से लेकर सिकंदरा मंडी तक कोई भी वाहन नहीं चलेगा और भारी वाहनों को शहर में यहां से प्रवेश नहीं दिया जाएगा. शहर में आने वाले वाहनों और शहर से बाहर जाने वाले वाहनों के लिए यातायात पुलिस ने दूसरे रास्ते तय किए हैं.
Agra News: सावन के तीसरे सोमवार पर लगने वाले कैलाश मेले को देखते हुए यातायात पुलिस ने शहर में यातायात में परिवर्तन किया है. ऐसे में परिवर्तन रविवार शाम से शुरू होकर सोमवार और मंगलवार को कार्यक्रम समाप्ति तक यह डायवर्जन लागू रहेगा. इस दौरान आगरा दिल्ली हाईवे पर स्थित गुरुद्वारे से लेकर सिकंदरा मंडी तक कोई भी वाहन नहीं चलेगा और भारी वाहनों को शहर में यहां से प्रवेश नहीं दिया जाएगा. शहर में आने वाले वाहनों और शहर से बाहर जाने वाले वाहनों के लिए यातायात पुलिस ने दूसरे रास्ते तय किए हैं.
सावन महीने के चार सोमवार पर आगरा में स्थित प्रसिद्ध शिवालयों में मेला लगता है. ऐसे में प्रथम सोमवार को राजेश्वर मंदिर, द्वितीय सोमवार को बलकेश्वर मंदिर और तीसरे सोमवार को सिकंदरा स्थित कैलाश मंदिर पर भव्य मेले का आयोजन होता है. कैलाश मंदिर पर जाने के लिए श्रद्धालुओं को आगरा दिल्ली हाईवे से होकर गुजरना पड़ता है. ऐसे में रविवार, सोमवार व मंगलवार दोपहर तक श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इस रास्ते पर रहती है. यातायात प्रशासन ने किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचाव के लिए भारी वाहनों व अन्य वाहनों का प्रवेश आगरा दिल्ली हाईवे पर प्रतिबंधित किया है. और यहां से निकलने वाले वाहनों के लिए एक अलग रूट तैयार किया है. शहर से बाहर जाने वाले वाहन व बाहर से शहर में आने वाले वाहनों को दूसरे रास्तों से होकर निकाला जाएगा.
शहर के अंदर चलने वाले वाहन
सिकंदरा सब्जी मंडी से गुरुद्वारा गुरु का ताल के बीच सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
-कारगिल तिराहे से सिकंदरा तिराहे की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
-कैलाश मोड़ से कैलाश मंदिर तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
-भावना टावर तिराहे से आरओबी होकर गुरुद्वारा गुुरु का ताल की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
-आईएसबीटी के सामने हाईवे एवं सर्विस रोड गुरुद्वारा सिकंदरा की ओर जाने वाले वाहनों को बैरियर लगा कर रोका जाएगा.
-गुरुद्वारा गुरु का ताल से सिकंदरा सब्जी मंडी तक एनएच 19 से जुड़ने वाले सभी मार्गों से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
-आगरा से मथुरा की ओर जाने वाले हल्के वाहन कारगिल तिराहा से पश्चिम पुरी चौकी चौराहा से शास्त्री पुरम एवं यूपीएसआईडीसी मार्ग होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
-आगरा से मथुरा की ओर जाने वाले हल्के वाहनों को बोदला चौराहा, मारुति स्टेट चौराहा, से बिचपुरी रोड से शास्त्री पुरम एवं यूपीएसआईडीसी मार्ग से शास्त्रीपुरम रेलवे ओवर ब्रिज होकर एनएच 19 होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
-मथुरा से आगरा आने वाले हल्के वाहनों को अरतौनी पुल के नीचे से डायवर्ट कर अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.
-मथुरा की ओर से आगरा ईदगाह बस स्टैण्ड एवं अन्य आगे के जनपदों को जाने वाली रोड़वेज बसें दक्षिणी बाईपास रैपुरा जाट से ग्वालियर रोड़ से रोहता चौराहा से पीडब्लूूडी चौराहा होकर भेजा जाएगा.
-मथुरा की ओर से आईएसबीटी आगरा को जाने वाली रोडवेज बसों को अरतौनी फ्लाईओवर के नीचे से डायवर्ट कर बोदला, मारुति स्टेट होकर भेजा जाएगा.
-फिारोजाबाद, लखनऊ, दिल्ली, एटा, अलीगढ़ आदि की ओर से आईएसबीटी बस स्टैंड आने वाली बसें रामबाग से एनएच-19 होकर आईएसबीटी बस स्टैण्ड तक आ सकेंगी. इसी मार्ग से वापस उक्त जनपदों के लिए जाएंगी.
-आईएसबीटी बस स्टैण्ड से मथुरा की ओर एनएच 19 होकर (आईएसबीटी से अरतौनी फ्लाईओवर के मध्य ) कोई भी रोडवेज बस आवागमन नहीं कर सकेंगी.
-अछनेरा किरावली की ओर से रुनकता पुल के नीचे से होकर आगरा जाने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
-यूपीएसआईडीसी मार्ग रेलवे ओवर ब्रिज से आने वाले वाहनों को शास्त्रीपुरम ओवर ब्रिज की ओर डायवर्ट कर भेजा जाएगा.
-असोपा हॉस्पीटल एवं अमर उजाला कट से कोई भी वाहन गुरुद्वारा गुरु का ताल की ओर नहीं आने दिया जाएगा.
-केके नगर कट से किसी भी प्रकार का वाहन एनएच 19 पर नहीं आएगा.
-एक अगस्त 2022 को सुबह चार बजे से पूजा अर्चना, जलाभिषेक कार्यक्रम संपंन होने तक भारी वाहन, रोडवेज बसे वाटर वर्क्स चौराहा फ्लाईओवर से नीचे नहीं आएंगी.
बाहर से शहर में आने वाले वाहन
-दिल्ली से आगरा की ओर आने वाले भारी वाहन रिफाइनरी टाउनशिप चौराहा से डायवर्ट कर गोकुल बैराज, यमुना एक्सप्रेसवे से निकलेंगे.
-हाथरस से आने वाले वाहन सिकंदराराऊ, मथुरा की ओर भेजा जाएगा.
-फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ जाने वाले ट्रक, ट्रेलर, कैंटर, छोटी गाड़ी कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस वे होकर जाएंगे.
-मथुरा से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले वाहन दक्षिण बाईपास, रोहता नहर चौराहा, दिगनेर मार्ग, इनर रिंग रोड होकर जाएंगे.
-फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की तरफ जाने वाले वाहन कुबेरपुर कट, इनर रिंग रोड, दिगनेर पुलिया, रोहता नहर चौराहा से जाएंगे.
-हाथरस की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन, जिनको फिरोजाबाद जाना है वह खंदौली से मुड़ी चौराहा से एत्मादपुर से एनएच 19 होकर जाएंगे.
-जलेसर (एटा) से आगरा की ओर आने वाले समस्त वाहन मुड़ी चौराहा से एत्मादपुर, खंदौली होकर जाएंगे.
-ग्वालियर से हाथरस की ओर जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड होकर यमुना एक्सप्रेस वे से जाएंगे.
-ग्वालियर से फिरोजाबाद की ओर जाने वाले वाहन रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड, एत्मादपुर होकर जाएंगे.
-ग्वालियर से जलेसर (एटा) की तरफ जाने वाले वाहन रोहता नहर, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड, एत्मादपुर से मुड़ी चौराहा होकर जाएंगे.
-जयपुर से हाथरस की ओर जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास, ग्राम बाद, रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड, यमुना एक्सप्रेस वे होकर जाएंगे.
-जयपुर से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले वाहन महुअर कट, दक्षिणी बाईपास, गांव बाद, रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड से एत्मादपुर होकर जाएंगे.
-जयपुर से जलेसर (एटा)की तरफ जाने वाले वाहन महुअर कट, दक्षिणी बाईपास, गांव बाद, रोहता नहर चौराहा, दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड, एत्मादपुर से मुड़ी चौराहा होकर जाएंगे.
-जयपुर से ग्वालियर और मथुरा की ओर जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे.
-फतेहाबाद रोड, ग्वालियर, जयपुर, मथुरा जाने वाले भारी वाहन तोरा चौकी से एकता चौकी, दिगनेर पुलिया, रोहता नहर चौराहा, दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे.
-शमसाबाद से ग्वालियर की ओर जाने वाले वाहन इरादत नगर से सैंया होकर जाएंगे.
-शमसाबाद से जयपुर, मथुरा की ओर जाने वाले वाहन इरादत नगर से सैंया, दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे.
-रोहता नहर चौराहा, पथौली नहर चौराहा, एनएच 19, रुनकता से लेकर कुबेरपुर कट, एत्मादपुर, खंदौली, रामबाग, तोरा चौकी, एकता चौकी, मलपुरा एवं अन्य मार्गों से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा.
मंदिरों के पास भी रहेगा डायवर्जन
एक अगस्त 2022 को सुबह चार बजे से पृथ्वीनाथ मंदिर पर पूजा अर्चना, जलाभिषेक कार्यक्रम संपंन होने तक भोगीपुरा चौराहा से पृथ्वीनाथ फाटक के मध्य समस्त प्रकार के वाहनाें का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
-एक अगस्त 2022 को सुबह चार बजे से रावली मंदिर पर पूजा अर्चना, जलाभिषेक कार्यक्रम संपंन होने तक स्टेट बैंक तिराहा पर थाना रकाबगंज पुलिस द्वारा बैरियर लगा कर वाहनों को रोक रोक कर निकाला जाएगा.
-एक अगस्त 2022 को सुबह चार बजे से राजेश्वर मंदिर पर पूजा अर्चना, जलाभिषेक कार्यक्रम संपंन होने तक स्टेट बैंक तिराहा पर थाना रकाबगंज पुलिस द्वारा बैरियर लगा कर वाहनों को रोक रोक कर निकाला जाएगा.
-एक अगस्त 2022 को सुबह चार बजे से बल्केश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना, जलाभिषेक कार्यक्रम संपंन होने तक थाना कलमा नगर पुलिस द्वारा बैरियर लगा कर यातायात प्रबंधंन किया जाएगा.
-एक अगस्त 2022 को सुबह चार बजे से मनकामश्वर मंदिर पर पूजा अर्चना, जलाभिषेक कार्यक्रम संपंन होने तक थाना मंटोला पुलिस द्वारा बैरियर लगा कर यातायात प्रबंधंन किया जाएगा.
रिपोर्ट: राघवेंद्र गहलोत