Agra: CM की फोटो न होने पर क्षत्रिय समाज ने पोस्टर फाड़ा, महाराणा प्रताप की प्रतिमा का होना था अनावरण

महाराणा प्रताप की आगरा में कोई भी प्रतिमा स्थित नहीं थी. ऐसे में लंबे समय से क्षत्रिय समाज जिले में मूर्ति लगाए जाने की मांग कर रहा था. ऐसे में जिले के महापौर नवीन जैन ने क्षत्रिय समाज की मांग मानकर राजस्थान की जयपुर में संस्कृति मंत्रालय से संस्तुति के बाद महाराणा प्रताप की एक मूर्ति तैयार कराई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2022 3:37 PM

Agra News: जिले में यमुना किनारे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण के दौरान मंच पर लगे पोस्टर को लेकर विरोध हो गया. कुछ क्षत्रिय युवकों ने पोस्टर को महापौर के आने से पहले ही फाड़ दिया. दरअसल उनका कहना था कि इस पोस्टर पर उत्तर प्रदेश में क्षत्रियों के मुखिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो नहीं लगाया गया. कार्यक्रम स्थल पर महापौर के पहुंचने के बाद दूसरा पोस्टर लगाए जाने पर सहमति बनी इसके बाद ही विरोध समाप्त हुआ.

महाराणा प्रताप की आगरा में कोई भी प्रतिमा स्थित नहीं

क्षत्रिय समाज के शिरोमणि महाराणा प्रताप की आगरा में कोई भी प्रतिमा स्थित नहीं थी. ऐसे में लंबे समय से क्षत्रिय समाज जिले में मूर्ति लगाए जाने की मांग कर रहा था. ऐसे में जिले के महापौर नवीन जैन ने क्षत्रिय समाज की मांग मानकर राजस्थान की जयपुर में संस्कृति मंत्रालय से संस्तुति के बाद नगर निगम की एक लाख 20 हजार रुपए निधि से महाराणा प्रताप की एक मूर्ति तैयार कराई. जिसके लिए करीब 1 साल से अधिक समय पहले यमुना किनारा रोड बेलनगंज पर भूमि पूजन किया गया. इसके बाद मूर्ति बनकर तैयार हो जाने पर स्थापना की घोषणा भी की गई.

विरोधाभास के नारे लगाने लगे

जयपुर से बन कर आने वाली महाराणा प्रताप की मूर्ति अपने नियत स्थान पर स्थापित कर दी गई, लेकिन उसका अनावरण लंबे समय से नहीं हो रहा था. ऐसे में रविवार 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के दिन मूर्ति के अनावरण की घोषणा की गई. मूर्ति के अनावरण में आगरा के महापौर नवीन जैन को आना था. ऐसे में मंच पर एक पोस्टर लगाए गया इस पोस्टर में आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर के साथ विधायक डॉक्टर धर्मपाल, विधायक और कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे और राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे व महापौर नवीन जैन का फोटो चस्पा किया गया. लेकिन पोस्टर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो नहीं लगाया गया. ऐसे में क्षत्रिय समाज ने इस बात का विरोध करना शुरू कर दिया और कुछ युवाओं ने मंच पर लगे हुए पोस्टर को फाड़ दिया यह देख अन्य लोग भी विरोधाभास के नारे लगाने लगे.

रिष्ठ लोगों के साथ हवन किया गया

क्षत्रिय समाज के विरोधाभास के दौरान ही महापौर नवीन जैन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया. इसके बाद तय हुआ कि मंच पर दूसरा पोस्टर लगाया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो होगा. इसके बाद महापौर नवीन जैन और क्षत्रिय समाज के तमाम वरिष्ठ लोगों के साथ हवन किया गया और उसके बाद मूर्ति का अनावरण किया गया. इस दौरान अनावरण में केंद्रीय राज्य मंत्री और आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल, उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे, पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, आगरा के महापौर नवीन जैन, क्षत्रिय सभा के जिलाध्यक्ष भंवर सिंह चौहान व अन्य तमाम क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे.

Also Read: Agra News: अग्निवीर भर्ती के नाम पर आगरा का दलाल अभ्यर्थियों से ऐंठता था ढाई लाख, मास्‍टर माइंड उदय फरार

र‍िपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Next Article

Exit mobile version