20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: यमुनापार में हर घर पहुंचेगा जल, 624 करोड़ की योजना स्वीकृत, तीन लाख परिवारों को होगा फायदा

केंद्र सरकार में कानून राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने प्रेस वार्ता में बताया कि, यमुनापार क्षेत्र में पानी की समस्या काफी समय से व्याप्त है. लोगों की परेशानी को देखते हुए यमुनापार क्षेत्र के लिए ₹570 करोड़ की योजना को स्वीकृत किया गया है, जिसका करीब तीन लाख परिवारों को फायदा मिलेगा.

Agra News: आगरा के यमुनापार क्षेत्र के निवासियों के लिए जल्द ही पानी की समस्या खत्म होने वाली है. केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त योजना ‘हर घर जल’ के अनुसार, यमुनापार क्षेत्र में पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए 624 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत हो गई है. इस योजना को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाना है.

570 करोड़ की योजना को किया गया स्वीकृत

केंद्र सरकार में कानून राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने प्रेस वार्ता में बताया कि, क्षेत्र में पानी की समस्या काफी समय से व्याप्त है. इसके लिए क्षेत्रीय विधायक ने काफी लंबे समय तक प्रयास किया और आज उन्हें इस प्रयास में सफलता हाथ लगी है, जिसके बाद यमुनापार क्षेत्र के लिए ₹570 करोड़ की योजना को स्वीकृत किया गया है.

योजना के लिए दो भागों में विभाजित किया गया यमुनापार क्षेत्र

सांसद बघेल ने बताया कि, यमुनापार क्षेत्र को योजना के लिए दो भागों में विभाजित किया गया है. जिसमें पहला भाग ट्रांस यमुना जोन है, इसमें सीता नगर, शाहदरा, एत्माद्दौला, प्रकाश नगर, नवल गंज, कछपुरा और पीला खार क्षेत्र शामिल है. वही दूसरा जोन ट्रांस यमुना जोन 2 बनाया गया है जिसमें ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस वन, नराइच, नगला जमुनी, नगला रामबल, कालिंदी विहार, नाउ की सराय, रवि नगर, फाउंड्री नगर और इस्लाम नगर शामिल किए गए हैं.

44 एमएलडी पानी की व्यवस्था की जाएगी

यमुनापार क्षेत्र में वाटर वर्क्स की जो योजना स्वीकृत की गई है, उसके तहत क्षेत्र में 44 एमएलडी पानी की व्यवस्था की जाएगी. वर्ष 2040 तक जनसंख्या लगभग 4000000 हुई तो पानी की मांग 73 एमएलडी होगी. वहीं अगर 2055 तक जनसंख्या 600000 हुई तो पानी की मांग बढ़कर 107 एमएलडी हो जाएगी. बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए इस योजना को तैयार किया गया है, जिससे भविष्य में वाटर वर्क्स की 80 एमएलडी तक की क्षमता को बढ़ाया जा सके.

Also Read: Agra News: स्कूल में प्लास्टिक के टिफिन और बोतल लाना है मना, लाने पर कर लिए जाते जब्त
2055 तक की जनसंख्या के अनुसार की गई योजना की प्लानिंग

प्रेस वार्ता में मौजूद एत्मादपुर के विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने बताया कि, यमुनापार क्षेत्र में वाटर वर्क्स बनाने के लिए पोइया घाट पर जमीन चिन्हित की गई है. और इस योजना की प्लानिंग वर्ष 2055 तक की जनसंख्या के अनुसार की गई है. वहीं इस योजना से एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 300000 परिवारों को फायदा होना निश्चित है. इस वाटर वर्क्स के अंतर्गत 3 जलाशय, 14 नए ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे और इस योजना को 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें