13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agra News: उत्पीड़न के खिलाफ क्षत्रिय समाज की हुई महापंचायत, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

पुलिस ने इस महापंचायत को रोकने के लिए देर शाम को धारा 144 लागू कर दी थी. करीब ढाई सौ लोगों को लुकआउट नोटिस भी जारी किए थे. महापंचायत में एसडीएम एत्मादपुर ने क्षत्रिय समाज के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही और फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए 24 घंटे का समय दिया.

Agra News: यूपी के आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में क्षत्रिय समाज के परिवार पर दूसरे समाज द्वारा किए गए उत्पीड़न के खिलाफ महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में क्षेत्रीय विधायक के साथ तमाम संगठनों के पदाधिकारी और हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. हालांकि, पुलिस ने इस महापंचायत को रोकने के लिए देर शाम को धारा 144 लागू कर दी थी. करीब ढाई सौ लोगों को लुकआउट नोटिस भी जारी किए थे. महापंचायत में एसडीएम एत्मादपुर ने क्षत्रिय समाज के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही और फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए 24 घंटे का समय दिया. इसके बाद पंचायत में मौजूद लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

पीड़ित परिवार ने महापंचायत का ऐलान किया

दरअसल, करीब 1 महीने पहले थाना खंदौली क्षेत्र के मुड़ी जहांगीरपुर में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने क्षत्रिय समाज के परिवार पर जानलेवा हमला किया था. इससे क्षत्रीय समाज के परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को जेल भेज दिया लेकिन वहीं पीड़ित परिवार के लोगों का कहना था कि जो मुख्य आरोपी मुकदमे में नामजद किए गए हैं उन्हें पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही. इसके लिए उन्होंने क्षत्रिय नेताओं के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई. लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में उनका यह भी आरोप था क्षेत्रीय सांसद के पास जब शिकायत लेकर गए तो उन्होंने पीड़ित परिवार को भला बुरा कहा और वहां से भगा दिया. इसके बाद पीड़ित परिवार ने महापंचायत का ऐलान किया.

ढाई सौ लोगों को लुकआउट नोटिस भी भेजे गए

महापंचायत के लिए पीड़ित परिवार के सेना के जवान महेश चौहान ने बताया कि वह कई दिनों से गांव गांव जाकर लोगों से पंचायत के लिए समर्थन मांग रहे थे. और तमाम क्षत्रिय समाज के लोग उन्हें समर्थन देने की बात भी कह रहे थे. वहीं उन्होंने बताया कि महापंचायत से 1 दिन पहले देर शाम को प्रशासन ने उनकी पंचायत ना होने देने की पूरी कोशिश की. क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई और करीब ढाई सौ लोगों को लुकआउट नोटिस भी भेजे गए.

विरोध में क्या जताया…

महेश चौहान ने बताया कि प्रशासन की तमाम बंदिशों के बावजूद हमने महापंचायत का आयोजन किया और इस महापंचायत में हजारों लोगों की संख्या में हमें समर्थन भी मिला. वहीं उनका कहना था कि क्षेत्रीय विधायक और पूर्व विधायक भी इस पंचायत में पहुंचे उन्होंने भी हमारा साथ देने की बात कही है. महापंचायत में करणी सेना, क्षत्रिय महासभा, भारतीय किसान यूनियन, सिस्टम सुधार संगठन के साथ तमाम संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की शपथ भी ली. पीड़ित परिवार द्वारा आयोजित की गई महापंचायत में कई बार क्षेत्रीय सांसद एसपी सिंह बघेल के खिलाफ भी नारेबाजी हुई. दरअसल पीड़ित परिवार का कहना था कि वे उनके पास गए थे लेकिन उन्होंने उन्हें दुत्कार कर भगा दिया और उनकी कोई भी सुनवाई नहीं की. वह क्षेत्र के सांसद होने के नाते न्याय की बात न कर अपराधियों का साथ दे रहे हैं.

आस-पास पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दी

प्रशासन ने पंचायत को रोकने के लिए तमाम बंदिशें लगा रखी थी और क्षेत्र में धारा 144 भी लागू की गई थी. लेकिन उसके बावजूद भी पंचायत का आयोजन किया गया. जिसकी वजह से प्रशासन और पुलिस पंचायत स्थल के आस-पास पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दी. वहीं एसडीएम एत्मादपुर अभय सिंह ने बताया कि पंचायत को रोकने के लिए 144 धारा लगाई गई थी और करीब ढाई सौ लोगों को नोटिस भेजे गए थे. लेकिन फिर भी पंचायत हुई है ऐसे में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है ताकि पंचायत में कोई भी बवाल की स्थिति पैदा ना हो. वही उनका कहना था कि पंचायत में आए पदाधिकारियों और पीड़ित परिवार के द्वारा ज्ञापन ले लिया गया है. साथ ही, उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि 24 घंटे के अंदर फरार अपराधी जेल की सलाखों के पीछे होंगे.

Also Read: आगरा विश्वविद्यालय को स्थाई कुलपति न मिलने से लापरवाह हुए कर्मचारी और अधिकारी, अब जांच में नपेंगे कई

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel