Agra: आगरा के मेयर नवीन जैन का WhatsApp अकाउंट हुआ हैक, फेसबुक पर पोस्ट कर दी जानकारी
Agra: आगरा महापौर नवीन जैन के व्हाट्सएप अकाउंट को साइबर अपराधियों द्वारा हैक कर लिया गया. महापौर ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट जारी दी. उन्होंने बताया, मेरे व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर लिया गया है. कोई भी व्यक्ति किसी को भी पैसे ट्रांसफर ना करें.
Agra: आगरा महापौर नवीन जैन के व्हाट्सएप अकाउंट को साइबर अपराधियों द्वारा हैक कर लिया गया. और उनके परिजनों को मैसेज भेज कर पैसे की मांग की जा रही है. जब महापौर को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट जारी की और बताया कि मेरे व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर लिया गया है. और कोई भी व्यक्ति किसी को भी पैसे ट्रांसफर ना करें.
महापौर नवीन जैन का व्हाट्सएप अकाउंट हैकमहापौर नवीन जैन के व्हाट्सएप अकाउंट को साइबर शातिरों द्वारा हैक कर लिया गया. और उनके परिचितों को पैसे के लिए मैसेज किए जाने लगे. जब उन्हें सच्चाई पता लगी तो उन्होंने महापौर नवीन जैन को फोन कर इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद नवीन जैन ने फेसबुक पर अपना व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने की जानकारी अन्य लोगों को दी और सभी से निवेदन किया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को उनके नाम से पैसे ना दें और अगर ऐसा कोई मैसेज आता है तो तत्काल उस नंबर को ब्लॉक कर दें.
महापौर नवीन जैन के व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर हैकर द्वारा इस +1(618)593-1363 नंबर से उनके परिचितों को पैसे के लिए मैसेज किए जा रहे हैं. कुछ लोगों को जब इस मैसेज से शक हुआ तब उन्होंने इसकी जानकारी महापौर नवीन जैन को दी.
जानिए क्या कहा नवीन जैन नेमहापौर नवीन जैन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि ‘अति आवश्यक सूचना. किसी हैकर के द्वारा मेरे फोटो और नाम का प्रयोग कर एक फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल (+1 6185931363) बना कर मेरे परिचित व अन्य लोगों को व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के द्वारा पैसों की मांग की जा रही है.
Also Read: Agra: आगरा में वर्दी वाली मैडम को महंगा पड़ा रील बनाना, बैठाई गई विभागीय जांच, जानें पूरा मामलाआपके पास यदि इस प्रकार का कोई भी मैसेज आए तो उसको अनदेखा कर ब्लॉक कर दें. मेरे द्वारा इस प्रकार का कोई भी मैसेज नहीं किया जा रहा और ना ही ऐसा कोई मेरा व्हाट्सएप प्रोफाइल है.’ हालांकि महापौर नवीन जैन द्वारा साइबर पुलिस को भी इस मामले को शिकायत कर दी गई है.