Agra Metro Rail Project: आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट का शुभारंभ, पीएम मोदी बोले- परंपरा के साथ आधुनिकता का प्रतीक

Agra Metro Rail Project: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लखनऊ (Lucknow) के बाद आज ताज नगरी आगरा की बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल परियोजना (Metro rail Project) का शुभारंभ हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण काम का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2020 1:35 PM

Agra Metro Rail Project: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लखनऊ (Lucknow) के बाद आज ताज नगरी आगरा की बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल परियोजना (Metro rail Project) का शुभारंभ हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण काम का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया

दो कॉरिडोर वाले इस प्रोजेक्ट के जरिए सैलानियों को मदद मिलेगी. 15वीं वाहिनी पीएसी परेड मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी भी ताजनगरी में भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि आगरा के पास बहुत पुरातन पहचान तो हमेशा रही है, अब इसमें आधुनिकता का नया आयाम जुड़ रहा है, सैकड़ों वर्षों का इतिहास संजोए ये शहर अब 21वीं सदी के साथ कदमताल मिलाने के लिए तैयार हो रहा है. आगरा में स्मार्ट सुविधाएं विकसित करने के लिए पहले ही लगभग 1,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है.पिछले साल जिस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का शिलान्यास करने का मुझे अवसर मिला था वो भी तैयार हो चुका है. कहा कि वर्ष 2014 के बाद के छह वर्षों में देश में 450 किमी से ज्यादा मेट्रो लाइन देशभर में ऑपरेशनल हैं और लगभग 1000 किमी मेट्रो लाइन पर तेजी से काम चल रहा है

कोरोना के समय में यह सेंटर बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ. अब 8000 करोड़ रुपये से अधिक का यह मेट्रो प्रोजेक्ट आगरा में स्मार्ट सुविधाओं के मिशन को और मजबूत करेगा। बीते छह वर्षों में यूपी के साथ ही पूरे देश में जिस गति के साथ मेट्रो नेटवर्क पर काम हुआ वह इस सरकार की पहचान और प्रतिबद्धता को दर्शाता है. 2014 तक देश में लगभग सवा 200 किमी मेट्रो लाइन संचालित थीं. 2014 के बाद के चह वर्षों में देश में 450 किमी से ज्यादा मेट्रोलाइन पर संचालन चल रहा है और लगभग 1000 किमी मेट्रो लाइन पर तेज गति से काम भी चल रहा है.

Agra Metra: आगरा मेट्रो की खास बातें

आगरा में मेट्रो ट्रैक 30 किमी लंबा होगा. दिसंबर, 2022 में छह स्टेशनों में मेट्रो का संचालन शुरू होगा. पांच वर्ष में मेट्रो के दोनों कारिडोर बनकर तैयार हो जाएंगे.पीएम मोदी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि कल (सोमवार) दोपहर 12 बजे आगरा मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन होगा. इससे आगरा में लोगों के जीवन में और सुलभता आएगी और पर्यटन के लिहाज से आगरा को लाभ मिलेगा.

केंद्र सरकार की इस परियोजना से आगरा की 26 लाख की आबादी के साथ-साथ हर साल आगरा आने वाले 60 लाख से अधिक पर्यटकों को भी मदद मिलेगी. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मुताबिक आगरा मेट्रो नोएडा और दिल्ली मेट्रो के मुकाबले न केवल रफ्तार में तेज होगी बल्कि कई ज्यादा आधुनिक होगी.

पहला कॉरिडोर 14 किलोमीटर लंबा होगा. इसमें 13 स्टेशन होंगे. ये स्टेशन होंगे- सिकंदरा, आईएसबीटी, गुरू का ताल, आरबीएस कॉलेज, राजामंडी, सेंट जोंस, मेडिकल कॉलेज, जामा मस्जिद, आगरा फोर्ट, ताजमहल, फतेहाबाद रोड, बसई और ताजपूर्वी गेट.

Also Read: Bihar News: JDU MLC बलियावी को फोन पर धमकी, BJP-RSS के लोगों के साथ उठना बैठना बंद करो नहीं तो..

Posted by: utpal kant

Next Article

Exit mobile version