प्राइवेट कंपनी के एटीएम को तोड़कर साथ ले जाने का बदमाशों ने किया प्रयास, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

थाना ताजगंज क्षेत्र के स्यामो मोड़ स्थित मार्केट में लगे हुए इंडिया वन कंपनी के एटीएम को शनिवार रात तोड़ने का प्रयास किया गया. अज्ञात बदमाशों ने एटीएम की स्क्रीन को तोड़ दिया और मशीन को अपने साथ उठाकर ले जाने की कोशिश की. लेकिन जब वह इसमें सफल नहीं हो सके तो वहां से फरार हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2022 5:30 PM

Agra News: यूपी की ताजनगरी आगरा में एक प्राइवेट कंपनी के एटीएम को कुछ बदमाशों ने तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन जब वह उसमें सफल नहीं हो पाए तो वहां से भाग गए. रविवार को जब एक व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने पहुंचा तो वह एटीएम को टूटा हुआ देख हड़बड़ा गया और पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी कैमरों की छानबीन कर बदमाशों की तलाश में जुट गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना ताजगंज क्षेत्र के स्यामो मोड़ स्थित मार्केट में लगे हुए इंडिया वन कंपनी के एटीएम को शनिवार रात तोड़ने का प्रयास किया गया. अज्ञात बदमाशों ने एटीएम की स्क्रीन को तोड़ दिया और मशीन को अपने साथ उठाकर ले जाने की कोशिश की. लेकिन जब वह इसमें सफल नहीं हो सके तो वहां से फरार हो गए. रविवार को जब एक व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने आया तब उसे घटना की जानकारी हुई. उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिससे पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए.

क्षेत्राधिकारी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि शनिवार रात को एटीएम उखाड़ने का प्रयास किया गया था. और उसे गिरा भी दिया गया है. कंपनी की टीम को घटनास्थल पर बुला लिया गया और जांच की जा रही है. वहीं एटीएम की लूट करने आए बदमाश मशीन और कैश ले जाने में असफल साबित हुए हैं. जांच पड़ताल में एटीएम में रखा हुआ कैश पूर्ण रूप से सुरक्षित है. एटीएम केबिन में लगे हुए सीसीटीवी और आसपास के सीसीटीवी की फुटेज देखी जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. ताजनगरी में एटीएम मशीन से पैसे निकालने और लूट की यह पहली वारदात नहीं है. इससे पहले भी कई एटीएम मशीन में लूट की वारदात को बदमाश अंजाम दे चुके हैं. शहर में अभी कई ऐसे एटीएम है जहां पर कोई भी सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं है.

Next Article

Exit mobile version