Agra News: आगरा के 9 वार्डों में अब नहीं होगी पानी की किल्लत, मिलेगी निर्बाध जलापूर्ति, बैठक में लगी मुहर

आगरा में लोगों की समस्या को देखते हुए नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में ताजगंज क्षेत्र के 9 वार्डों में 24 घंटे जलापूर्ति देने का प्रस्ताव रखा गया. बैठक में बताया गया कि, आगरा स्मार्ट सिटी द्वारा ताजगंज के 9 वार्डों के एबीडी क्षेत्र में पाइप लाइन डालने का काम किया गया है.

By Sohit Kumar | November 18, 2022 9:20 AM

Agra News: आगरा नगर निगम (Agra Nagar Nigam) में महापौर नवीन जैन की अध्यक्षता में 22वीं कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई, जिसमें कई प्रमुख प्रस्तावों को लेकर चर्चा हुई. शहर के 9 वार्डों को 24 घंटे जलापूर्ति के साथ अन्य प्रमुख प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई.

ताजगंज क्षेत्र के 9 वार्डों में 24 घंटे जलापूर्ति देने का प्रस्ताव

ताजनगरी के कई इलाकों में जलापूर्ति के लिए हमेशा ही हाहाकार रहता है. जलापूर्ति के लिए लोगों को या तो टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है या फिर जलकल द्वारा आपूर्ति कराए जा रहे गंदे पानी से ही उन्हें गुजारा करना पड़ता है. लोगों की समस्या को देखते हुए नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में ताजगंज क्षेत्र के 9 वार्डों में 24 घंटे जलापूर्ति देने का प्रस्ताव रखा गया.

पानी की किल्लत से मिलेगी निजात

प्रस्ताव के अनुसार, आगरा स्मार्ट सिटी द्वारा ताजगंज के 9 वार्डों के एबीडी क्षेत्र में पाइप लाइन डालने का काम किया गया है. इन्हीं पाइपलाइन की मदद से क्षेत्र में प्रत्येक घर को 24 घंटे पानी की आपूर्ति दी जाएगी. जिससे लोगों को पानी की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा.

24 घंटे हर घर को मिलेगी निर्बाध जलापूर्ति

कार्यकारिणी की बैठक में महापौर ने बताया कि, ताजगंज क्षेत्र में डाली गई पाइप लाइन में 24 घंटे जलापूर्ति होने से 9 वार्ड के हर घर को निर्बाध आपूर्ति के तहत पानी मिलेगा. क्षेत्रीय लोग पानी के लिए काफी समय से परेशान थे ऐसे में उन्हें अब पानी की किल्लत से जूझना नहीं पड़ेगा. और जब भी वह लोग नल खोलेंगे तो उन्हें जलापूर्ति पूर्ण रूप से मिलेगी. इस क्षेत्र में क्रमसा वार्ड 33, 44, 62, 72, 79, 88, 91, 98, 99 स्थित है.

11 करोड़ से अधिक रुपए से किए जाएंगे विकास कार्य

वहीं, महापौर ने बताया कि शासन से मिले निर्देशों के अनुसार, नगर निगम सीमा विस्तार के बाद नगर निगम सीमा से जाने वाले जिन क्षेत्रों में बड़े विकास कार्य किए जाने हैं. उसके मद में व्यय होने वाली राशि संबंधित प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया है. विकास की दृष्टि से शहर हित में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया है. वहीं इस प्रस्ताव के अंतर्गत नगर निगम सीमा से जुड़ने वाले क्षेत्रों में लगभग 11 करोड़ से अधिक रुपए से विकास कार्य किए जाएंगे.

वाहन से जुड़े प्रस्ताव को भी किया पास

इस प्रस्ताव को सदन से पास कराने के बाद संस्तुति के लिए शासन को भेजा गया है और जल्द ही शासन की संस्तुति मिल जाएगी. वहीं दूसरी तरफ कार्यकारिणी में नगर आयुक्त के सरकारी वाहन से जुड़े प्रस्ताव को भी पास किया गया. जिसमें बताया गया कि नगर आयुक्त का जो सरकारी वाहन है वह काफी पुराना हो चुका है और उसमें रोजाना कोई न कोई कमी आती रहती है. इसके लिए 30 लाख के वित्त से एक नया वाहन खरीदा जाएगा.

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा

Next Article

Exit mobile version