Loading election data...

Agra: घर से स्कूल के लिए निकले छात्र पहुंचे अस्पताल, वैन से टकराया टैंकर, 5 बच्चे घायल, एक छात्रा गंभीर

स्कूली बच्चों को ले जा रही ईको वैन दूध के टैंकर से टकरा गई. इस हादसे में करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए. बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं एक छात्रा को ज्यादा चोट आने पर परिजन उसे आगरा ले आए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2022 11:05 AM

Agra News: आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र स्थित धर्मपुरा के पास स्कूली बच्चों को ले जा रही ईको वैन दूध के टैंकर से टकरा गई. जिससे करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए. बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं एक छात्रा को ज्यादा चोट आने पर परिजन उसे आगरा ले आए हैं. टैंकर ड्राइवर को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

स्कूल की वैन से टकराया दूध का टैंकर, 5 बच्चे घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिनाहट में स्थित मेवाराम स्कूल के बच्चों को ईको वैन कई गांव से लेकर आ रही थी. इस दौरान भदरौली रोड पर धर्म सिंह पुरा गांव के पास भदरौली की तरफ से आ रहा एक दूध का टैंकर वैन से टकरा गया, जिससे वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और वैन में बैठे स्कूल के बच्चे घायल हो गए.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा बच्चों का उपचार

बताया जा रहा है कि जिस समय वैन दूध के टैंकर से टकराई उस समय गाड़ी में करीब 8 बच्चे बैठे हुए थे, जिसमें 5 बच्चों को दुर्घटना की वजह से चोट आई है. इन 5 बच्चों का नाम शिवानी, गोपाल, दिनेश, शिवम और विष्णु है. शिवानी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई और दुर्घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिजन मौके पर पहुंच गए, जो शिवानी को अपने साथ आगरा इलाज के लिए ले आए हैं. अन्य चार बच्चों को पुलिस ने पिनाहट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Also Read: UP News: गौतमबुद्ध नगर में भीषण सड़क हादसा, बस और कंटेनर की टक्कर में एक की मौत, कई घायल
टैंकर चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिनाहट थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के अनुसार, यह घटना करीब 8:30 से 9:00 के बीच की है. जैसे ही उन्हें सूचना मिली वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए. उन्होंने बताया कि शिवानी इस घटना में कुछ अत्यधिक घायल हो गई थी. ऐसे में उसके परिजन उसे आगरा के निजी अस्पताल में ले गए हैं. वहीं अन्य चार बच्चे जो इस दुर्घटना में घायल हुए थे. उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. दूध का टैंकर चला रहे ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version