Agra News: आगरा पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में गोली लगने से घायल,अस्पताल में भर्ती

Agra Crime News: आगरा में देर रात पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस को उसके पास से अवैध हथियार और मोटर साइकिल बरामद हुई है. यह मुठभेड़ सिकंदरा थाना क्षेत्र के सोनारी चौराहे के पास हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2022 12:07 PM

Agra Crime News: आगरा में देर रात पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस को उसके पास से अवैध हथियार और मोटर साइकिल बरामद हुई है. यह मुठभेड़ सिकंदरा थाना क्षेत्र के सोनारी चौराहे के पास हुई. बताया जा रहा है कि यह बदमाश लंबे समय से फरार चल रहा था और पांच हजार का इनामी भी है. इस बदमाश के ऊपर सिकंदरा सहित कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस को मिली थी सूचना 

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि एक इनामी बदमाश सिकंदरा क्षेत्र के सोनारी चौराहे के पास से किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में जा रहा है. अगर जल्दी किया जाए तो उसे पकड़ा जा सकता है. ऐसे में पुलिस सतर्क हो गई और पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग शुरू कर दी.

बदमाश ने पुलिस टीम के ऊपर किया पहले फायरिंग  

देर रात को पुलिस सोनारी चौराहे के पास बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रोकने के लिए इशारा किया लेकिन उसने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया.

बदमाश को घायल अवस्था में कराया गया अस्पताल में भर्ती

जिसके बाद पुलिस टीम ने अपने आपको बचाकर जवाबी फायरिंग की और उस फायरिंग में बदमाश को गोली लग गई. जिससे वह मौके पर घायल होकर गिर पड़ा. इसके बाद पुलिस ने उस बदमाश को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

चांदी डकैती के मामले में चल रहा था फरार

पुलिस ने बताया कि जो बदमाश मुठभेड़ में घायल हुआ है उसका नाम जयपाल है. और यह चांदी डकैती के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था. इस बदमाश पर पांच हजार का इनाम भी रखा गया है. गोली लगने से वह घायल हो गया है. सिकंदरा थाना के 3 मुकदमों में वह वांछित भी है. वहीं उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. इलाज के बाद बदमाश को जेल भेज दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version