Agra: बांग्लादेशियों को वतन वापस भेजने की तैयारी में जुटी आगरा पुलिस, झुग्गी बस्तियों में की जा रही तलाश
Agra: आगरा में कुछ दिन पहले पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए करीब 30 बांग्लादेशियों को अब उनके वतन वापस भेज दिया जाएगा. पुलिस सभी को उनके वतन भेजने में जुटी हुई है. इसके लिए पुलिस उनका सत्यापन कर रही है, और वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेशी दूतावास में संपर्क भी साधा जा रहा है.
Agra: आगरा में कुछ दिन पहले पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए करीब 30 बांग्लादेशियों को अब उनके वतन वापस भेज दिया जाएगा. पुलिस सभी को उनके वतन भेजने में जुटी हुई है. इसके लिए पुलिस उनका सत्यापन कर रही है, और वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेशी दूतावास में संपर्क भी साधा जा रहा है.
सभी बांग्लादेशी नागरिकों के ऊपर आगरा के न्यायालय में जो मामले लंबित चल रहे हैं, उनमें प्रभावी कार्रवाई करते हुए निस्तारण कराया जा रहा है. ताकि बांग्लादेशियों को उनके वतन वापस भेजा जा सके. सिकंदरा पुलिस और इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई में सेक्टर 14 बस्तियों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस अब इन लोगों को वापस बांग्लादेश भेजने की तैयारियों में जुट गई है.
इन बस्तियों को खंगालने में जुटी पुलिस
ऐसे में इन लोगों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. वहीं इसके साथ-साथ पुलिस छत्तीसगढ़, बिहार, बंगाल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश व राजस्थान के खानाबदोशों की बस्तियों को भी खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस को अंदेशा है कि यह लोग मजदूर बनकर इन बस्तियों में रह रहे हैं.
पूछताछ में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार रुनकता क्षेत्र से पकड़े गए बांग्लादेशी सईद उल गाजी के परिवार से पूछताछ की गई और उसे छोड़ दिया गया है. वहीं उसके कर्मचारी सलमान के माता-पिता को दिल्ली से बुलाया गया है. उसकी नागरिकता की जानकारी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: Agra News: आगरा की बच्चियों ने किया कमाल, आजादी सेटेलाइट में दिखेगा हुनर; Video
क्या कहा एसीपी हरिपर्वत ने
एसीपी हरिपर्वत मयंक तिवारी के अनुसार पुलिस अब आगरा में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश में वापस भेजने के लिए कार्रवाई में जुट गई है. अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के ऊपर जो भी मामले न्यायालय में लंबित चल रहे हैं. उनमें प्रभावी कार्रवाई करते हुए जल्द निस्तारित कराया जाएगा. और इन लोगों को बांग्लादेश भेजने के लिए बांग्लादेश के दूतावास से संपर्क भी साधा जा रहा है.