Agra News: पेड़ के नीचे मिला अधजला शव सिपाही की बेटी का निकला, पुल‍िस कर रही जांच

सिपाही वीरपाल मथुरा के सदर क्षेत्र में यूपी 112 की पीआरवी पर तैनात हैं. उन्होंने खंदौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया. युवती के पिता ने 31 मई को एत्माद्दौला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. आगरा-जलेसर मार्ग पर गांव आविदगढ़ मोड़ के समीप बुधवार तड़के युवती का शव जलता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2022 1:39 PM

Agra News: जिले में सिपाही की बेटी की हत्या कर दी गई. बुधवार को उसका अधजला शव मिला था. देर रात उसकी शिनाख्त की गई. पुलिस के अनुसार, थाना खंदौली क्षेत्र में जलेसर मार्ग पर मिले युवती के अधजले शव की शिनाख्त हो गई है. अधजला शव सिपाही की बेटी का निकला है. उसकी शिनाख्त 20 वर्षीय खुशबू पुत्री वीरपाल सिंह के रूप में हुई. एत्माद्दौला के मंडी समिति की शांता कुंज कॉलोनी की रहने वाली थी. खुशबू बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. वह 30 मई को घर से निकली थी. इसके बाद लापता हो गई.

पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही

सिपाही वीरपाल मथुरा के सदर क्षेत्र में यूपी 112 की पीआरवी पर तैनात हैं. उन्होंने इस घटना के संबंध में खंदौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया. युवती के पिता ने 31 मई को एत्माद्दौला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. आगरा-जलेसर मार्ग पर गांव आविदगढ़ मोड़ के समीप बुधवार तड़के युवती का शव जलता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई. युवती नीली जींस और लाल टॉप पहने हुए थी. पुलिस ने पहुंचकर आग बुझाई. तब तक युवती का चेहरा, हाथ और पेट तक का ज्यादातर हिस्सा जल चुका था जिसकी शिनाख्त देर रात हो सकी. बीकॉम की छात्रा की हुई हत्या का मामला अभी रहस्य बना हुआ है. युवती की हत्या क्यों की और उसे क्यों जलाया गया? यह रहस्य बना हुआ है. पुलिस इस मामले में तफ्तीश कर रही है.

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Next Article

Exit mobile version