UP: हनी ट्रैप में बुरी तरह फंसा पुलिसकर्मी, खुद को बचाने के लिए पहले 25 फिर 50 हजार किए ट्रांसफर, मुकदमा दर्ज
आगरा में एक पुलिसकर्मी हनी ट्रैप का शिकार हो गया. पुलिसकर्मी के व्हाट्सएप पर एक लड़की का आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो कॉल आया, जब पुलिसकर्मी ने कॉल रिसीव किया तो युवती ने उसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी दी. जिसके बाद...
Agra News: आगरा की पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी को हनी ट्रैप कर शिकार में फंसा लिया गया. पुलिसकर्मी के व्हाट्सएप पर एक लड़की का आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो कॉल आया, जब पुलिसकर्मी ने कॉल रिसीव किया तो युवती ने उसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी दी. जिसके बाद पुलिसकर्मी से पैसे वसूल किए गए. जब उसने मना किया तो एक फर्जी आईपीएस द्वारा उसे धमकाया गया. पुलिसकर्मी ने इसकी शिकायत थाना शाहगंज में की है, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है.
अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर आया था वीडियो कॉल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगरा की पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी ने बताया कि, 20 दिसंबर की शाम को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई, जिसके बाद उन्होंने जब कॉल रिसीव किया तो एक लड़की उसमें दिखाई दी, जो आपत्तिजनक स्थिति में थी. ऐसे में उसने तुरंत फोन काट दिया. इसके बाद उनके पास एक दूसरे नंबर से कॉल आया और उसने बताया कि तुम्हारी वीडियो बना ली गई है, अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा. अगर तुम उस वीडियो को हटवाना चाहते हो तो तत्काल 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर दो.
वीडियो वायरल होने के डर से ट्रांसफर किए 21500 रुपए
इस कॉल के बाद से पुलिसकर्मी काफी तनाव में आ गया और उसने कॉल करने वाले युवक को 21500 रुपए ट्रांसफर कर दिए. यह मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ. अगले दिन फिर से उस पुलिसकर्मी के पास एक और कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने बताया कि वह आईपीएस है. तुम्हारे खिलाफ दिल्ली के द्वारका थाने में एक लड़की ने एफआईआर दर्ज कराई है.
विवाद से बचने के लिए ट्रांसफर किए 50 हजार रुपए
इसके बाद पुलिसकर्मी ने कॉल करने वाले को बताया कि, मैं भी पुलिसकर्मी हूं. मेरे साथ फ्रॉड हुआ है, तो आईपीएस ने कहा कि पुलिस में होने के नाते मैं तुम्हें सलाह दे रहा हूं. इस मामले को खत्म करा लो उसके लिए तुम्हें 1 लाख रुपए देने होंगे, लेकिन पुलिसकर्मी ने कॉल करने वाले युवक को 50 हजार का पेमेंट कर दिया.
Also Read: Agra News: जी-20 देश के सदस्यों के आगमन से पहले जोरों पर स्वच्छता अभियान, आठ सेक्टर में बांटे रास्ते
थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज
कॉल करने वाले फर्जी आईपीएस ने फिर से पुलिसकर्मी को कॉल किया और कहा कि लड़की ने आत्महत्या कर ली है, उसकी मौत हो गई है. अब तुम जरूर जेल जाओगे. तुम्हें अब दो लाख रुपए देने पड़ेंगे. जब पुलिसकर्मी इसमें बुरी तरह से फंसने लगा तो इसकी शिकायत उसने आगरा में पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी, जिसके बाद थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज करा गया है.