Agra Pollution: मंडलायुक्त ने कोयले के उपयोग पर लगाई रोक, मेडिकल अपशिष्ट खुले में छोड़ने पर होगी कार्रवाई

Agra Pollution: कमिश्नर सभागार में हुई बैठक में टीटीजेड जोन में प्रदूषण रोकने के लिए कमिश्नर ने सख्त आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि, जो लोग खुले में कूड़ा जलाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जल्द से जल्द 15 साल पुराने वाहनों को सीज करने का भी निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2022 10:47 AM

Agra News: आगरा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. इस बीच कमिश्नर सभागार में हुई बैठक में टीटीजेड जोन में प्रदूषण रोकने के लिए कमिश्नर ने सख्त आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि, जो लोग खुले में कूड़ा जलाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जल्द से जल्द 15 साल पुराने वाहनों को सीज करने का भी निर्देश दिया गया है.

कोयले का उपयोग करने पर भी पाबंदी

बैठक में कोयले का उपयोग करने पर भी पाबंदी लगाई है. इसके अलावा खुले में मेडिकल अपशिष्ट छोड़ने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई की बात कही है. मंगलवार को आयुक्त सभागार में कमिश्नर अमित गुप्ता ने ताज ट्रिपेजियम जोन के अंतर्गत विभिन्न विभागों की समीक्षा की.

प्रदूषण को रोकने के लिए कमिश्नर सख्त

आगरा में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए कमिश्नर काफी सख्त नजर आए. मंगलवार को आयुक्त सभागार में हुई बैठक में उन्होंने टीटीजेड के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों की समीक्षा की. साथ ही प्रदूषण करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही. इस दौरान उन्होंने ताजमहल के पास के इलाके में प्रदूषण करने वालों पर लगाम लगाने की बात कही और बताया कि जो लोग खुले में कूड़ा जलाएंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्होंने आगरा में कोयले का प्रयोग करने पर भी नाराजगी जताई और उस पर लगाम लगाने की बात कही.

कमिश्नर अमित गुप्ता ने नगर निगम को साफ निर्देश दिए कि, शहर में लेदर अपशिष्ट को संग्रहित कर उससे कुछ क्रिएटिव कार्य करने के लिए कमेटी गठित करें, और अस्पतालों के मेडिकल अपशिष्ट का निस्तारण करने के लिए सीएमओ से कहा कि उन सभी अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई करें जो मेडिकल अवशिष्ट को खुले में छोड़ देते हैं.

मेडिकल अपशिष्ट को खुले में छोड़ने पर होगी कार्रवाई

कमिश्नर अमित गुप्ता ने बैठक में कहा कि आगरा में सार्वजनिक स्थलों, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और चौराहों पर कूड़ा जलाने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में खुले में जो भी कूड़ा जला रहा है उन पर जल्द जांच कर कार्रवाई करें. प्रदूषण को रोकने के लिए कमिश्नर ने हार्ड कोल के विक्रय करने वालों की सूची बनाने और उनकी निगरानी करने के निर्देश दिए. और बताया कि फिरोजाबाद में ईट भट्टे के संचालन के लिए जिग जैग व्यवस्था को लागू किया जा रहा है. साथ ही हाईवे पर लगे पौधों पर भी उन्होंने नियमित रूप से जल का छिड़काव कर प्रदूषण को कम करने व साफ-सफाई के आदेश दिए.

बता दें, शहर में चल रहे मेट्रो के कार्यस्थल पर धूल मिट्टी से प्रदूषण ना हो इसके लिए मेट्रो अधिकारियों से ब्योरा लिया गया. जिसमें अधिकारियों ने बताया कि 8 स्मोग गन व टैंकर के माध्यम से जल का छिड़काव प्रतिदिन किया जा रहा है.

Also Read: Agra: दुनिया में आपदा से निपटने में भारत बनेगा गुरु, सुखोई और चिनूक लड़ाकू विमान ने आसमान में भरी उड़ान

बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी मथुरा पुलकित खरे, नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ और मैनपुरी, फिरोजाबाद के डीएम तथा मंडलीय अधिकारी व टीटीजेड प्राधिकरण के सदस्य उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा

Next Article

Exit mobile version