Agra Ram Barat: ताजनगरी में बुधवार 21 सितंबर को उत्तर भारत की ऐतिहासिक राम बारात निकाली जाएगी. राम बरात में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जगह-जगह से आकर शामिल होंगे. वहीं जिला प्रशासन और पुलिस ने राम बरात मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है. राम बरात के चलते शहर में आंतरिक व बाहरी यातायात डायवर्जन भी किया गया है. इसके लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने आगरा को कई जोन और सेक्टर में बांटा है.
उत्तर भारत की ऐतिहासिक राम बारात में लाखों की संख्या में श्रद्धालु हर साल शामिल होते हैं. पिछले 2 साल कोरोना महामारी के चलते राम बरात और रामलीला का आयोजन नहीं हुआ था. इस बार फिर से रामलीला भव्य तरीके से शुरू की गई और बुधवार 21 सितंबर को राम बारात निकाली जाएगी. राम बरात की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने करीब 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है.
एसपी सिटी विकास कुमार के अनुसार, राम बारात में 2000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं उन्होंने बताया कि श्री राम बारात के मार्ग को चार जोन, 8 सेक्टर और 12 सब सेक्टर में बांटा गया है. राम बारात में 120 झांकियां शामिल होंगी जिसके लिए 12 झांकियों का एक सब सेक्टर बना कर सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है. साथ ही राम बारात निकलने से पहले एक बम निरोधक दस्ता पूरे मार्ग की जांच करेगा और मार्ग में करीब दो दर्जन स्थानों पर मकान की छत पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. श्री राम बारात में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात डाइवर्जन भी किया गया है. ऐसे में करीब 200 से अधिक पुलिसकर्मियों द्वारा यातायात व्यवस्था को संभाला जाएगा. इससे पहले ही शहर के बाहरी और आंतरिक हिस्से में यातायात डायवर्जन व्यवस्था 21 सितंबर की शाम 4:00 बजे से लागू कर दी जाएगी.
Also Read: 1885 में हंडे की रोशनी से शुरू हुई रामबारात में आधुनिकता ने लगाए चार चांद, भव्य रोशनी से जगमगाता है मार्ग
जिले में निकलने वाली रामबारात शहर के पुराने हिस्सों में भ्रमण करेगी. राम बारात लाला चन्नोमल की बारहदरी मनकामेश्वर मंदिर से शुरू होकर रावतपाड़ा होते हुए जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, धूलिया गंज, घटिया छिली ईंट, फुलट्टी बाजार, किनारी बाजार और कसरेट बाजार से होकर रावतपाड़ा पर समाप्त होगी. राम बरात के अलावा दयालबाग में सजने वाली जनकपुरी महोत्सव में भी पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एसपी सिटी के अनुसार जनक मंच के पास 60 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और राम बारात व जनकपुरी के लिए अन्य जनपदों से भी अतिरिक्त फोर्स मंगाया गया है. जनकपुरी में 500 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
नगर निगम ने राम बारात मार्ग पर मौजूद करीब 50 भवन स्वामियों को नोटिस दिया है. दरअसल आपको बता दें श्रीराम बारात जिन मार्गों से गुजरती है वहां पर हजारों की संख्या में लोग श्री राम की एक झलक पाने के लिए मौजूद रहते हैं. ऐसे में पुराने बाजार के बीच से राम बारात निकलनी है और इन बाजारों में कई सारे जर्जर मकान मौजूद है. इन जर्जर मकानों की छत और बालकनी पर खड़े होकर लोग राम बारात को निहारते हैं. जिसके लिए कुछ दिन पहले नगर निगम ने सर्वे करा कर श्रीराम बारात मार्ग पर मौजूद 50 जर्जर भवन चिन्हित किए थे. और सभी को नोटिस देकर चेतावनी दी गई थी कि श्री राम बारात की झांकियों और स्वरूपों के दर्शन के लिए मकानों के छज्जे व छतों पर एकत्रित ना हो. क्योंकि मकान जर्जर होने के चलते कभी भी यहां हादसा हो सकता है. वहीं नगर निगम ने इन मकानों पर खतरे के संकेत भी लगाए हैं.
Also Read: यातायात पुलिस ने राम बारात और जनकपुरी के लिए जारी किया डायवर्जन, 4 दिन इन रास्तों पर निकलने से बचें
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत